पूनम विवाह के लिए सजधज रही थी. होने वाले पति को ले कर मन में सुनहरे सपने उमड़घुमड़ रहे थे. बरात के आने की खबर मिली तो उस की धड़कन बढ़ गई. दिल मचलने लगा. कुछ खुमारी सी छाने लगी. मन में बुलबुले से फूटने लगे. तभी वरमाला की रस्म के लिए उस की सहेलियां उसे लेने के लिए कमरे में आईं.

सजीधजी पूनम मतवाले कदमों के साथ पायल की छमछम की मधुर आवाज लिए वरमाला के लिए बने स्टेज पर पहुंच गई. वरमाला की रस्म शुरू हुई. दूल्हे ने जब अपना मुकुट उतारा तो पूनम मानो गश खा कर गिर पड़ी. दूल्हा गंजा था. दूल्हा और दुलहन के परिवार वालों और रिश्तेदारों में हड़कंप मच गया.

पूनम ने विवाह करने से साफ इनकार कर दिया. काफी समझानेबुझाने के बाद वह विवाह के लिए तैयार हुई. विवाह के 15 सालों के बाद भी पूनम के मन में यह कसक बाकी है कि उस का पति गंजा है. वह कहती है कि उस के पति इंजीनियर हैं और उन की अच्छीखासी कमाई है, उसे किसी चीज की कमी नहीं है, लेकिन वह अपनी बेटी की शादी किसी भी सूरत में किसी गंजे लड़के से नहीं करेगी.

आज के जमाने में पूनम जैसे हालात अब लड़कियों को नहीं झेलने पड़ेंगे. आज हेयर ट्रांसप्लांट की तकनीक और उस के बढ़ते चलन ने गंजेपन की परेशानी और उस से पैदा होने वाली अजीब स्थिति को काफी हद तक खत्म कर दिया है. डर्मेटोलौजिस्ट डाक्टर सुधांशु कुमार बताते हैं कि गंजेपन की समस्या से भारत ही नहीं, समूची दुनिया के युवा परेशान रहे हैं. बाल उड़ने के बाद इंसान असल उम्र से करीब 10-15 साल ज्यादा का दिखने लगता है. सिर के बालों के जाने के बाद आदमी की पर्सनैलिटी ही बदल जाती है. आत्मविश्वास खत्म हो जाता है. गंजा आदमी भीड़, पार्टियों, इंटरव्यू आदि में खुद को असहज महसूस करने लगता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...