हाल ही में यूपी शिक्षा बोर्ड की 10वीं परीक्षा 2024 के रिजल्ट घोषित किए गए. सीतापुर की प्राची निगम ने प्रदेश में टौप किया. वह शहर के सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज की स्टूडैंट हैं. प्राची ने 98.50 फीसदी के शानदार स्कोर के साथ 600 में से 591 अंक प्राप्त किए हैं. वह बला की तेज दिमाग और इंटैलिजैंट है. गणित में उस की पकड़ इतनी मजबूत है कि उसे 100 में से 100 नंबर मिले हैं. हिंदी, इंग्लिश जैसी भाषाओं में प्राची ने 100 में से 97 नंबर हासिल किए हैं.

यूपी बोर्ड का रिजल्ट आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से टौपर्स की तसवीरें और इंटरव्यूज के वीडियो वायरल होने लगे. इस बीच प्राची के चेहरे पर नजर आ रहे अनचाहे बालों को देख कर ट्रौलर गैंग ने उसे अपने निशाने पर लिया. विकृत मानसिकता वालों ने प्राची के चेहरे पर दिख रहे प्राकृतिक सौंदर्य पर सवाल खड़े कर दिए.

'अरे, इस की तो इतनी बड़ीबड़ी मूंछें हैं,' 'यह लड़की कैसे हो सकती है, दिखने में तो बिलकुल लड़कों जैसी है.’ ‘टौपर है तो क्या हुआ, शक्ल तो लड़कों जैसी है.' ‘यह प्राची कम लग रही प्राचा ज्यादा लग रहा है.' 'यह मर्द है या औरत.' ऐसे न जाने कितने ही बेहूदे कमैंट्स की बरसात हो गई. इस तरह उस की उपलब्धि और कड़ी मेहनत की सराहना की जगह उस के चेहरे के बालों पर बातें होने लगीं. सोशल मीडिया पर उस के मीम्स बनाए गए, उस को ट्रौल किया गया. जाहिर है, हमारे समाज में ज्यादातर लोगों को सिर्फ दिखावा और खूबसूरती से मतलब है. किसी के टैलेंट और अचीवमैंट की सराहना करने के बजाय हम मजाक बनाने में ज्यादा मजे लेते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...