मछली खाना स्वास्थ के लिए बेहद फायदेमंद होता है. मछली में लो फैट होता है. इसके अलावा इसमें भारी मात्रा में प्रोटीन, ओमेगा-3 होता है. फैटी एसिड के कारण भी मछली स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होती है. मछली में कई जरूरी विटामिन और पोषक तत्व मौजूद होते हैं. शरीर की कई जरूरतों को पूरा करने में इनका अहम योगदान होता है. इसके अलावा आंखों की सेहत के लिए भी मछली काफी असरदार होता है.
कैंसर से करे बचाव
मछली का नियमित रूप से सेवन करने वालों में कैंसर का खतरा काफी कम होता है. मछली में ओमेगा-3 फैटी एसिड बहुत ज्यादा मात्रा में पाया जाता है, जो कैंसर से बचाव करता है. इसे खाने से ब्रेस्ट कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर से बचाव होता है. अगर आप नौनवेज खानों के शौकीन हैं तो मछली का इस्तेमाल काफी फायदेमंद होगा.
ये भी पढ़ें- कम पानी पीने से हो सकते हैं ये 5 नुकसान
दिमाग होता है तेज
बच्चों में तेज दिमाग के लिए उन्हें मछली खिलाना शुरू कर दें. मछली में पाए जाने वाले पोषक तत्व दिमाग को तेज करने में काफी लाभकारी होते हैं. इसमें पाए जाने वाला फैटी एसिड दिमाग तेज करता है और लोगों की स्मरम शक्ति बढ़ाता है.
करे दिल की सुरक्षा
दिल को स्वस्थ रखने में मछली काफी कारगर है, इसमें माए जाने वाला ओमेगा-3 फैटी एसिड दिल और उसकी मांस-पेशियों को मजबूत बनाता है. ओमेगा-3 में लो फैट होता है, जिससे कोलेस्ट्रौल की मात्रा कम रहती है.
ये भी पढ़ें- जानलेवा भी हो सकता है हेल्दी फ्रूट सेब, जानिए कैसे
त्वचा और बालों को रखे स्वस्थ
मछली में मिलने वाले ओमेगा-3 से त्वचा और बालों की खूबसूरती बनी रहेगी. इससे त्वचा में नमी बरकरार रहती है और बाल भी चमकदार रहते हैं.