यदि कोई व्यक्ति या दंपती नियमित तौर से असुरक्षित यौन संबंध बनाते हुए कम से कम एक साल बच्चे की कोशिश करने के बाद भी बच्चा पैदा करने में नाकाम है, तो उस की यह अवस्था इन्फर्टिलिटी की अवस्था कही जाती है. इन्फर्टिलिटी का शिकार पुरुष और महिला दोनों ही हो सकते हैं. इस की कई वजहें हो सकती हैं.

डब्लूएचओ के मुताबिक, इन्फर्टिलिटी से लाखों लोग प्रभावित हैं और अपने प्रजनन काल में हर 6 लोगों में से एक किसी न किसी समय इन्फर्टिलिटी का शिकार होता है.

महिला और पुरुष की इन्फर्टिलिटी किन वजहों से बढ़ती है

इन्फर्टिलिटी से पूरी दुनिया में बड़ी तादाद में लोग प्रभावित हैं. यह अनेक वजहों से होती है, जिन से महिला और पुरुष की प्रजनन प्रणाली प्रभावित होती है. महिलाओं में इन्फर्टिलिटी ओव्युलेटरी विकृतियों, ट्यूब की समस्याओं (जैसे फैलोपियन ट्यूब में रुकावट), गर्भ को प्रभावित करने वाले कारणों यानी एंडोमेट्रोसियोसिस या यूटेराइन फाईब्रोयड्स) एवं अन्य कारण जैसे औटोइम्यून विकृतियों और हार्मोनल असंतुलनों के कारण हो सकती है.

पुरुषों में इन्फर्टिलिटी शुक्राणुओं की संख्या कम होने, शुक्राणुओं की गतिशीलता कम होने, अनुवांशिक विकृतियों, संक्रमणों, चोट या मैडिकल इलाज के कारण प्रजनन अंगों को हुए नुकसान के कारण हो सकती है.

इस के अलावा जीवनशैली के तत्व जैसे धूम्रपान, मोटापा और अत्यधिक मदिरा के सेवन का प्रजनन क्षमता पर बुरा असर हो सकता है. साथ ही, पर्यावरण में मौजूद प्रदूषक तत्त्वों और विषैले तत्त्वों का भी गेमीट्स (शुक्राणु और अंडों) पर बुरा असर हो सकता है, और उन की संख्या एवं गुणवत्ता में गिरावट हो सकती है.

इन्फर्टिलिटी का इलाज किया जाना बहुत जरूरी है, क्योंकि बच्चों की इच्छा रखने वाले दंपतियों पर इस का बहुत गहरा प्रभाव पड़ सकता है. इस से व्यक्तियों और दंपतियों के विभिन्न मौलिक मानवाधिकार प्राप्त करने में बाधा आ सकती है, जैसे उन के बच्चों की संख्या, समय और उन के बीच के अंतर का निर्धारण करना, शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखना, परिवार स्थापित करने के उन के अधिकार पूरे करना मुश्किल हो सकता है. इस से भावनात्मक पीड़ा उत्पन्न हो सकती है और दंपती सामाजिक रूप से अलगथलग पड़ सकते हैं एवं उन में चिंता और अवसाद पैदा हो सकते हैं. इस के अलावा यह स्वास्थ्य के किसी अन्य संकट का संकेत भी हो सकता है और इसे हल करने से महिला और पुरुषों, दोनों के स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...