चाय पीने का अपना ही एक अलग मजा होता है. चाहे वह दोस्तों के साथ हो या रिश्तेदारों के साथ. ऑफिस में बॉस के साथ चाय पीने का मौका मिले या किसी खास इंसान को होटल या अपने घर पर दिया गया चाय का इनविटेशन. चाय हर मौके के लिए परफेक्ट है.

कैंसर से बचाव में चाय के फायदे

कैंसर से बचाव में चाय कुछ हद तक फायदेमंद साबित हो सकती है. दरअसल, चाय में पॉलीफेनॉल्स पाए जाते हैं, जो ट्यूमर कोशिकाओं को फैलने से रोक सकते हैं. एनसीबीआई (नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन) की वेबसाइट पर इसी संबंध में कई शोध उपलब्ध हैं. इनके अनुसार, ग्रीन टी ग्लूटाथियोन एस-ट्रांसफरेज और क्विनोन रिडक्टेस जैसे डिटॉक्सिफिकेशन एंजाइम को सक्रिय करने का काम कर सकती है, जो ट्यूमर को बढ़ने से रोकने का काम कर सकते हैं. इसके अलावा, ग्रीन टी और ब्लैक टी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट फ्लेवनोइड्स (एपिकैटेचिन, एपिगैलोटेचिन, एपिकैटेचिन गैलेट) कीमोंप्रिवेंटिव (कैंसररोधी) प्रभाव दिखा सकते हैं.

हृदय के लिए फायदेमंद है चाय

संतुलित मात्रा में ग्रीन टी या ब्लैक टी का सेवन हृदय को स्वस्थ रखने में मददगार साबित हो सकता है. दरअसल, चाय का सेवन करने वाले लोगों में ब्लड प्रेशर, सीरम में लिपिड की मात्रा और डायबिटीज नियंत्रित रहती है. साथ ही कोलेस्ट्रॉल भी कम होता है, जिससे शरीर को हृदय रोग होने की संभावना कम होती है. फिलहाल, हृदय स्वास्थ्य के मामले में चाय के बेहतर प्रभाव जानने के लिए अभी और वैज्ञानिक शोध की जरूरत है.

डायबिटीज कम करने में चाय के फायदे

एनसीबीआई की वेबसाइट पर प्रकाशित एक शोध में मधुमेह के लिए चाय के फायदे की बात कही गई है. शोध में बताया गया है कि चाय डायबिटीज के जोखिम और इससे जुड़ी जटिलताओं को कम करने में मददगार हो सकती है. शोध के अनुसार, चाय इंसुलिन की सक्रियता को बढ़ाती है, जो ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में मदद कर सकता है. इस आधार पर कह सकते हैं कि चाय का सेवन डायबिटीज के मरीजों के लिए लाभकारी हो सकता है. इस शोध में ग्रीन, ब्लैक और ओलोंग जैसी विभिन्न प्रकार की चायों को शामिल किया गया है.

(आलेख में किए गए दावों की पुष्टि हम नहीं करते, किसी भी सलाह पर अमल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें.)

अब आप सोच रहे होगें कि इतनी अलग अलग तरह की चाय हमें कहां मिल सकती है तो आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसे ब्रांड के बारे में जहां आपको चाय की कई वैरायइटीज मिल सकती हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में…

Sugandh Tea- 29 सालों से बेहतरीन चाय की पहचान 

जी हां, सुगन्ध टी पिछले 29 सालों से चाय की कई बेहतरीन किस्में बना रही हैं जो न सिर्फ स्वाद में बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद है. यहां आपको चाय की अलग अलग किस्में मिलेंगी, जिनके बारे में आप यहां क्लिक shopsugandh.com करके डीटेल में जान सकते हैं.  

  1. इलाइची चाय –

अब आपको इलायची चाय बनाने के लिए अलग से इलायची पीसने की भी जरूरत नहीं है क्योंकि सुगन्ध लाया है एक अनोखी इलायची चाय जिसमें चाय पत्ती के साथ असली इलायची कूट के डाली गई है ताकि आपके चाय पीने का अनुभव और भी खास हो जाए.

2. मसाला चाय- 

बात करते हैं हमारी स्पेशल मसाला चाय के बारे में जो आपको ताजगी भी देगी और एक जबरदस्त स्वाद भी. इस चाय की खास बात ये है कि इसमें आपको अलग अलग मसालों का फ्लेवर एक ही चाय में मिल जाएगा. इसमें अदरक, लौंग, इलायची और काली मिर्च का ऐसा स्वाद है जिस वजह से आप इसे बार बार पीना चाहेंगे.

3. असम चाय-

उच्च गुणवत्ता वाली चाय की पत्तियों से बनी असम चाय एक अलग ही स्वाद और ताजगी का एहसास देती है. सुगन्ध अपनी गोल्ड चाय में कुछ ऐसी ही बेहतरीन और चुनिंदा बगानो से लायी गई चाय आपके लिए पेश करता है. ये चाय कम मात्रा में ही बनाई जाती है

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...