2010 में प्रदर्शित हास्य फिल्म ‘‘तेरे बिन लादेन’’ का यह सिक्वअल है. इस फिल्म में ओसामा बिन लादेन की मौत हुई या वह जिंदा है, इस बात को लेकर रस्साकसी है. छह साल पहले की फिल्म ‘‘तेरे बिन लादेन’’ में कहानी व हास्य के साथ कलाकारों की परफार्मेंस ऐसी थी कि इस फिल्म ने लोगो के दिलों में जगह बना ली थी. लेकिन छह साल बाद उसी फिल्म का सिक्वअल ‘‘तेरे बिन लादेन डेड आर एलाइव’’ देखकर एक ही सवाल दिमाग में आता है कि जब कहानी नहीं है, तो फिर सिक्वअल बनाने की जिद क्यों?

फिल्म की कहानी शुरू होती है 2009 में दिल्ली के एक हलवाई के बेटे शर्मा (मनीष पॉल)से. वह अपने पिता की हलवाई की दुकान पर बैठने की बजाय फिल्म बनाने के लिए मुंबई पहुंच जाता है. अब उसे इंतजार है कि कोई उसे फिल्म निर्देशित करने का अवसर दे दे. तभी एक दिन बस में यात्रा करते हुए शर्मा की मुलाकात ओसामा बिन लादेन के हमशक्ल पद्दी सिंह (प्रदुम्न सिंह) से हो जाती है. शर्मा के दिमाग में पद्दी सिंह को ओसामा बिन लादेन बनाकर फिल्म निर्माण का ख्याल आता है. शर्मा को एक निर्माता भी मिल जाता है. फिल्म की शूटिंग शुरू होते ही खबर आती है कि अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन को मौत के घाट उतार दिया. पर अमेरिका कोई सबूत नहीं दे पाता.

अमेरिका बार बार साबित करना चाहता है कि उनके सैनिकों ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर ओसामा बिन लादेन को मौत के घाट उतार दिया. मगर एक आतंकवादी संगठन के प्रमुख खलीली (पीयूष मिश्रा) साबित करना चाहता है कि ओसामा बिन लादेन जिंदा है, जिससे उनके संगठन को लगातार पैसा मिलता रहे. अमेरिकन सरकार और आतंकवादी खलीली के बीच शर्मा फंस जाता है. क्योंकि खलीली और अमेरिकन सरकार को पद्दी सिंह के बारे में खबर लग जाती है. अब अमेरिका के राष्ट्रपति के कहने पर सीआईए एजेंट डेविड (सिकंदर खेर)  कुछ अमेरिकी सैनिक व बिना आवाज वाला एअरक्राफ्ट लेकर भारत पहुंचता है. उसका मकसद ओसामा बिन लादेन के हमशक्ल पद्दी सिंह को अमेरिकन सैनिकों के हाथों मारकर उसका वीडियो दुनिया के सामने रखना है. जबकि खलीली, पद्दी सिंह का अपहरण कर उसका वीडियो बनाकर लोगों के बीच संदेश देना चाहता है कि ओसामा बिन लादेन जिंदा है और वह खलीली के साथ है. डेविड खुद को शर्मा व पद्दी सिंह के सामने हालीवुड फिल्म निर्माता बताता है. दोनों अपने हिसाब से योजना बनाते हैं और शर्मा खुद के साथ साथ पद्दी सिंह को बचाने का प्रयास करता है, जिसकी वजह से कई हास्यप्रद घटनाएं घटित होती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...