यह बिहार के गया जिले के बरसोना गांव की माधुरी देवी की करीब 5 साल पहले की कहानी है. उन की जिंदगी दुखों में बीत रही थी. वे और उन के पति ईश्वर कुमार वर्मा अपने 1.2 एकड़ निजी और बंटाई पर लिए कुछ खेतों में हाड़तोड़ मेहनत करते थे, फिर भी 2 वक्त की रोटी भी मयस्सर नहीं हो पाती थी. आमदनी से ज्यादा खर्चे होने के कारण उन का परिवार सेठोंसाहूकारों के तमाम कर्जों में फंस चुका था. परिवार चलाना भारी पड़ रहा था. साल 2010 की बात है, गांव में मगध मंडल में काम कर रही ‘प्रिजरवेशन एंड प्रोलिफेरेशन आफ रूरल रिसोर्स एंड नेचर’ (प्रान) नामक एक गैर सरकारी संस्था के कुछ कार्यकर्ता खेती में नई तकनीकों के इस्तेमाल के मकसद से जागरूकता कार्यक्रम चलाने आए. संस्था द्वारा दी गई जानकारियों का माधुरी पर गहरा असर पड़ा. वे साल 2010 के रबी सीजन में श्री विधि (सिस्टम आफ व्हीट इंटेंसीफिकेशन) द्वारा तैयार किए गए गेहूं के खेत देखने एक्सपोजर विजिट पर बोधगया गईं. वहां वे प्रगतिशील महिला किसानों का हौसला और गेहूं की उम्दा बालियां देख कर हैरान रह गईं.

घर आ कर माधुरी ने ये सारी बातें अपने पति को बताईं, मगर पति नई तकनीक अपनाने के लिए बिलकुल तैयार न थे. काफी समझाने के बाद माधुरी के पति अगले साल अपने खेत के सिर्फ 4 कट्ठे (0.15 एकड़) में श्री विधि से गेहूं की खेती करने को तैयार हुए. दूसरे साल माधुरी ने 5 कट्ठे (0.19 एकड़) में श्री विधि से गेहूं की खेती की. जिस खेत में पहले 40 किलोग्राम प्रति कट्ठा गेहूं होता था, उसी खेत में अब श्री तकनीक के जरीए 70-75 किलोग्राम प्रति कट्ठा गेहूं पैदा होने लगा है. उपज में भारी इजाफा व कम लागत को देखते हुए अब माधुरी अपने पूरे खेत में न सिर्फ गेहूं बल्कि धान, सरसों और कई सब्जियों की भी श्री विधि से ही खेती करती हैं. श्री विधि के तहत देशी कीटनाशकों व खादों का इस्तेमाल होता है और निराईगुड़ाई मशीनों से होती है. खेती में लगन और नवाचार अपनाने की वजह से आज माधुरी सूबे में चल रहे सरकार के ‘बिहार रूरल लाईबिलीहुड प्रमोशन सोसाइटी’ में बतौर कम्युनिटी मोबिलाइजर कार्यरत हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...