आनलाइन लेनदेन से जुड़ेंगे करोड़ों किसान
किसानों को सिखाया जाएगा डिजिटल लेनदेन

नई दिल्ली : नोटबंदी के मौजूदा अफरातफरी वाले माहौल में काफी कुछ नयानया सामने आ रहा है. किसानों के पास भी नकदी नहीं है, लिहाजा उन्हें भी दूसरे रास्ते ही अपनाने पड़ेंगे. यह तो सभी को पता है कि पैसों की किल्लत ने किसानों का हाल बिगाड़ रखा है, अब वे कब तक अपने आप को संभाल पाएंगे, यह देखने वाली बात है.

केंद्र सरकार ने खेती के लिए कैश पर निर्भर मुल्क के किसानों को अब डिजिटल लेनदेन की तालीम देने का फैसला लिया है. किसानों का हौसला बढ़ाने के लिए उन को नकदी के बगैर खेती करने के लाभ बताए जा रहे हैं. फिलहाल सरकार ने 5 करोड़ से ज्यादा किसानों को आनलाइन लेनदेन की तालीम देने का शिड्यूल बनाया है. इस काम के लिए कृषि मंत्रालय के साथसाथ उस की सहकारी संस्थाओं, नाबार्ड, इफको व अमूल वगैरह के अफसरों की टीमें काम पर लगाई गई हैं. कृषि मंत्रालय के एक बड़े अफसर के मुताबिक नोटबंदी के बाद पैदा हुए बवाल को मद्देनजर रखते हुए किसानों को ईवालेट, मोबाइल बैंकिंग व इंटरनेट बैंकिंग वगैरह तकनीकों की तालीम देने का फैसला किया गय है. किसानों को डिजिटल लेनदेन की तालीम देने के बारे में सरकार पिछले कुछ अरसे से तैयारी में जुटी हुई थी. इस के तहत नीति आयोग, वित्त मंत्रालय, कृषि मंत्रालय, इफको, कृभको, नाबार्ड, मदर डेरी, अमूल, एनएसी, कोआपरेटिव सोसायटी व कोआपरेटिव बैंक वगैरह संस्थाओं के बड़े अफसरों को प्रशिक्षण दिया गया है.

तालीम हासिल करने के बाद ऊपर बताई गई संस्थाओं और विभागों के अफसर और दूसरे कर्मचारी तमाम सूबों में किसानों को डिजिटल लेनदेन की तालीम देंगे. किसानों को मोबाइल, आनलाइन व ईवालेट के जरीए लेनदेन सिखानेसमझाने के लिए उन के सामने यह सब कर के दिखाया जाएगा. इसी सिलसिले में जगहजगह पर पोस्टर व बैनर वगैरह बांटे जाएंगे. किसानों के मोबाइलों में बैंकिंग सुविधाएं शुरू की जाएंगी. जिन किसानों के खाते नहीं हैं, उन के खाते खोले जाएंगे. बिलकुल अनजान किस्म के किसानों को खाते के बारे में बाकायदा समझाया जाएगा. खातों के लेनदेन की जानकारी दी जाएगी और उस से मिलने वाले?ब्याज के बारे में भी बताया जाएगा. इसी सिलसिले में कोआपरेअिव बैंकों में तेजी से खाते खोले जा रहे?हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...