इस मशीन की खूबी यह है कि एक ही बार में एक से ज्यादा फसलों के बीज की बोआई कर सकती है. यह मशीन सामान्य सीड ड्रिल यंत्र से उन्नत यंत्र है. इस यंत्र से किसान सभी प्रकार के बीजों की बोआई आसानी से कर सकते हैं. अलगअलग फसलों के अनुसार बीजों का जमीन में गिरने का अंतर रखने के लिए भी सुविधा दी गई है.

इस मशीन में एक ब्लोअर लगा होता है. यह ब्लोअर हवा के दबाव से बीज को उठा कर बीज बोने की प्रकिया पूरी करता है. बीज की दर आप अपनी मनचाही मात्रा के अनुसार तय कर सकते हैं. इस न्यूमैटिक प्लांटर को ट्रैक्टर के पीछे जोड़ कर चलाया जाता है. इस मशीन को कुछ खास निर्माता ही बनाते हैं.

न्यूमैटिक प्लांटर की विशेषताएं

* एक ही समय में एक ही जगह तय दूरी पर एक ही बीज गिरता है. बीज छूटने या डबल बीज गिरने की गुंजाइश न के बराबर होती है.

* बोआई के समय बीज को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है.

* बोआई के दौरान बीजों के बीच सही दूरी होने से फसल अच्छी तरीके से होती है. नतीजतन, अच्छी पैदावार मिलती है.

* बीज की सही गहराई पर बोआई करने से फसल की बढ़वार एकसमान होती है.

* डैप्थ ह्वील व प्रैस ह्वील से बीज की गहराई को नियंत्रित किया जा सकता है.

* इस मशीन का इस्तेमाल करने से मजदूरी में कमी आती है और बोआई में होने वाला खर्च कम होता है. साथ ही, समय की बचत भी होती है.

* इस मशीन से आप 2, 4 या 6 लाइनों में अपनी सुविधा के मुताबिक बोआई कर

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...