कृषि मंत्री राधामोहन सिंह का ऐलान
सरकार किसानों की आय दोगुनी कर के रहेगी

नई दिल्ली : वैसे तो किसानों की आय दोगुनी करने की दुहाई देने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रटारटाया फार्मूला बासी हो चला है, मगर भाजपा वाले ढिठाई से जबतब इस फार्मूले का जिक्र करने में बिल्कुल भी नहीं हिचकिचाते हैं. मौजूदा केंद्र सरकार अपना आधा सफर तय कर चुकी है,मगर हालात जरा भी नहीं बदले खास कर किसानों की हालत तो कुछ ज्यादा ही खराब हो चुकी है. किसानों की आमदनी दोगुनी होना तो खैर बहुत दूर की बात है उलटे नोटबंदी के कहर ने किसानों को कहीं का नहीं छोड़ा. नोटबंदी की नौटंकी ने किसानों को पैसेपैसे के लिए मुहताज बना दिया. तमाम किसान पैसे न होने की वजह से खादबीज जैसी जरूरी चीजें तक नहीं जुटा पाए.

ऐसे घटिया मौजूदा हालात के बावजूद केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने हाल ही में एक बैठक को संबोधित करते हुए फरमाया कि केंद्र सरकार अगले 5 सालों में किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए कमर कसे हुए है. इस मामले में कोई चूक नहीं होने दी जाएगी. राधामोहन सिंह ने कृषि और उस से जुड़े क्षेत्र में तेजी से तरक्की के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) की तारीफ करते हुए कहा कि साल 1951 से ले कर अब तक देश के खाद्यान्न उत्पादन में करीब 5 गुने, बागबानी, उत्पादन में 9.5 गुने, मछली उत्पादन में 12.5 गुने, दूध उत्पादन में 7.8 गुने और अंडा उत्पादन में 39 गुने का इजाफा हुआ है. राधामोहन सिंह ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद सोसायटी की 88वीं वार्षिक आम बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इस संस्थान ने कठिन चुनौतियों के बावजूद 87 सालों के अपने अब तक के कार्यकाल में कई कामयाबियां हासिल की हैं. इन कामयाबियों को कृषि की तरक्की में मील का पत्थर माना जा सकता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...