कांग्रेस ने किसानों को दिखाए सब्जबाग
कर्ज माफ करने और बिजली के बिल आधा करने का वादा

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के लिए लखनऊ में कांग्रेस द्वारा जारी किए गए घोषणापत्र में किसानों के कर्ज माफ करने और उन के बिजली के बिल आधे करने का जोरशोर से वादा किया गया है. कर्ज माफ करने और बिजली के बिल आधे करने के वादे के साथसाथ कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में 6 जगह सपा की तमाम योजनाओं को पूरा करने का भी ऐलान किया है. इन के साथसाथ महिलाओं और युवाओं को लुभाने वाली बातें भी घोषणापत्र में की गई?हैं. कांग्रेस ने पंचायतों में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण देने का वादा भी किया है.

कांग्रेस के सूबा प्रभारी गुलाम नबी आजाद और सूबा अध्यक्ष राज बब्बर ने 3 जबानों यानी हिंदी, अंगरेजी और उर्दू में घोषणापत्र को जारी किया है. पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर तमाम नामीगिरामी नेताओं की मौजूदगी में फिल्म स्टार से नेता बनने वाले राज बब्बर ने कहा कि यह घोषणापत्र कांग्रेस का जनता से किया गया पक्का वादा है. वैसे गौर करने वाली बात यह है कि अपने पुराने इतिहास में भी कांग्रेस ने हमेशा किसानों को काफी तवज्जुह दी है. हालांकि सभी राजनीतिक पार्टियां खेती और किसानों की अहमियत से वाकिफ होती हैं, लिहाजा किसानों की भलाई की बातें करना राजनीति के खेल में लाजिम होता है. जहां तक सवाल कांग्रेस के मौजूदा घोषणापत्र का है, तो पार्टी ने सिर्फ इसी में किसानों की भलाई की बातें नहीं की हैं, ऐसा तो पहले भी होता था. इंदिरा गांधी के जमाने में भी कांग्रेस का?घोषणापत्र किसानों के हितों से भरपूर रहता था. खुद इंदिरा गांधी भी किसानों की सच्ची खैरख्वाह मानी जाती थीं. यों तो समाजवादी पार्टी यानी सपा को भी किसानों की भलाई करने वाली पार्टी के तौर पर माना जाता?है, लिहाजा कांग्रेस व सपा के मिलने से किसानों की उम्मीदें बढ़ जाना लाजिम है. बहरहाल, अब देखने वाली बात यही है कि क्या उत्तर प्रदेश में कांग्रेस व सपा के गठबंधन वाली सरकार बन पाती?है? और अगर ऐसा होता?है, तो किसानों का कितना भला होता है. डर यह भी है कि चुनावी वादे महज सब्जबाग साबित हो कर न रह जाएं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...