बात चाहे पढ़ाई की हो या कैरियर की, तेजी से बढ़ती संभावनाओं ने क्षेत्रों को विस्तार दे दिया है, इस के चलते कई युवा व किशोर अपने घर व शहरों से दूर दूसरी जगह लक्ष्य तलाशने भी जाते हैं. अब ऐसे में कई बार सुरक्षा व सुविधा की दृष्टि से उन्हें किसी रिश्तेदार या परिचित के साथ रखने जैसे फैसलों पर भी माता पिता को अमल करना पड़ता है. वैसे भी पढ़ाई के लिए नए स्थान पर जाना. निश्चित रूप से बेहद रोमांचक होता है लेकिन कभीकभी रिलोकेटिंग, दूसरी जगह पर जाना, तनावपूर्ण हो सकता है, यह अनुभव जितना अधिक अद्भुत होता है उतनी ही चिंता इस बात की होती है कि घर के सुविधाजनक माहौल को छोड़ने के बाद आप नए माहौल में किस तरह ढल पाएंगे.

किसी की भी जिंदगी में जगह बदलना तनावपूर्ण होता है और इस दौरान व्यवस्थित बने रहना और भी मुश्किल काम है. इस के लिए पैकिंग की थकाऊ प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है और सब से बड़ी बात अपने परिवार को छोड़ कर एकदम नए माहौल, नए लोगों के बीच जाना पड़ता है और यह काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है. इसी समय अपनी मूविंग प्रोसेस को कम तनावपूर्ण बनाने के लिए पहले से ही खुद को तैयार करना और दूसरी प्लानिंग करना महत्त्वपूर्ण होता है शेफोर्ड फ्युचुरिस्टिक स्कूल की ऐक्जीक्यूटिव डायरैक्टर और शैमरौक प्लेक स्कूल की फाउंडर डायरैक्टर मीनल अरोड़ा बता रही हैं नए माहौल में व्यवस्थित ढंग से रहने और नए स्थान पर जाने के जनाव से निपटने के कुछ सुझाव जो पेरैंट्स और बच्चे को अपनाने चाहिए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...