अमेरिकी जनता ने खुद को एक ऐसा राष्ट्रपति दिया है जो देश को ही नहीं, दुनिया की हालत भी पतली करने पर उतारू है. अमेरिका के गोरे कट्टरपंथी लोगों ने ऐसा प्रयोग किया है जिस का असर सभी देशों पर पड़ेगा.

जो सोचते थे कि कट्टरपन, संकुचित विचारधारा, अपनेपराए को मानना केवल कुछ मुसलिम देशों में है, अब हर जगह पनपने लगेगा. अमेरिका अपनेआप में 2 खेमों में बंटने लगा है. वहां गैरहथियारी या हथियारबंद गृहयुद्ध की हालत भी हो जाए, यह संभव है.

इस की भभक अब फ्रांस में दिख रही है जहां कट्टरवादी मेरीन ली पेन को नैशनल फ्रंट की भीड़ मिलने लगी है. ब्रिटेन में यह ब्रैक्सिट से स्पष्ट हो चुका है. भारत के राज्यों के चुनावों में केंद्र में सत्तारूढ़ दल ने मुसलमानों को चुनावी बलि का बकरा बनाने की कोशिश है ताकि कट्टरवादी भगवाइयों के वोटों के बल पर चुनाव जीता जा सके.

डोनाल्ड ट्रंप जो कुछ कर रहे हैं उसे बहुत से अमेरिकी चाहते हैं. कुछ, जिन्होंने ट्रंप को वोट दिया था, इस हद तक ट्रंप को समर्थन नहीं देते पर अब उन के पास लंबाचौड़ा नारा नहीं बचा है.

ट्रंप अपनी मनमानी पर उतारू हैं. उन्हें न देश की चिंता है, न अपनी पार्टी की ही. भारत से गए लगभग 3 लाख लोग, जो वहां बिना वैध पत्रों के काम कर रहे हैं, अब हो सकता है लौट आएं.

वे यहां आ कर उत्पात मचाएंगे, इस में शक नहीं, क्योंकि भारतीय वातावरण में काम करना उन का स्वभाव ही नहीं रह गया है. ऐसा ही दूसरे देशों के आव्रजकों के साथ होगा, जिन्हें फिलहाल अमेरिकी जेलों में ठूंसने की तैयारी हो रही है और फिर बाद में उन्हें अमेरिका से बाहर कर दिया जाएगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...