किसी भी देश की संपत्ति और साधन असिमित नहीं होते और यह देश के नेताओं का फर्ज होता है कि वे अपनी संपत्ति का सही इस्तेमाल करें. अमेरिका ने पिछले 100 सालों में अमेरिकियों की मेहनत, सूझबूझ और नई खोजों से खरबों कमाए और वह आज भी दुनियाका सब से अमीर देश है जबकि पहले 2 विश्वयुद्धों, कोल्ड कर, वियतनाम और अफगानिस्तान में उस ने बहुत पैसा बर्बाद किया.

अमेरिका को इस का लाभ यह हुआ कि यूरोप के समर्थ देश जर्मनी को पिछली सदी में रोका जा सका और उस के बाद रूस के कम्युनिस्टों का केंद्र बनाने से रोका जा सका. वियतनाम में उसे कम्युनिस्ट शासन रोकने में बुरी तरह मार खानी पड़ी पर हनोई की तब की विजय आज वियतनाम को फिर कैपिटलिस्ट इकोनौमी की ओर ले जा रही है. जो अमेरिका ने खोया था, असल में पा लिया.

अफगानिस्तान से निकलने की वजह यह रही है कि अमेरिक अब अपने साधन और अपनी संपत्ति को चीन से व्यापार युद्ध में लगाना चाहता है. अमेरिका को दिख रहा है कि चीन किस तेजी से औद्योगिक ही नहीं खोजी वातावरण को मजबूत कर रहा है और नई चीजें बनाने में वह बिना दुनिया भर का टेलेंट जमा किए भी पीछे नहीं है.

ये भी पढ़ें-संपादकीय

अमेरिका के लिए चीन एक काला बादल है जो हो सकता है उस पर बरस पड़े. अमेरिका ने अफगानिस्तान की दलदल से निकल कर हार तो चाहे मान ली पर अब उसे आतंक का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि वह विश्व सरकार नहीं रह गया है, वह लगता है स्वीट्जर लैंड, स्वीडन, नार्वे, ङ्क्षसगापुर का मौडल अपनाएगा जिस में नागरिकों की खुशहाली ज्यादा मुख्य लक्ष्य होगी बजाए दुनिया भर में लोकतंत्र और न्याय का निर्यात करने के. चीन ने दूसरे देशों में दखल नहीं दिया खरबों डालर बनाए थे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...