सैक्स का सुख अनैतिक है, यह न जाने क्यों आज की आधुनिक जनता ने भी अपना रखा है. ठीक है हम जानवरों की तरह हर जगह खुले में सैक्स कर के जनसंख्या वृद्धि कर प्राकृतिक काम नहीं कर सकते पर सैक्स से जुड़े हर काम को करना और फिर उस पर नाकभौं सिकोड़ना न केवल चारित्रिक दोगलापन है बल्कि भ्रम पैदा करने वाला है.

आज युवाओं का विवाह 14-15 वर्ष की आयु में न हो कर 30-35 में होने लगा है. सैक्स के सब से सक्रिय सालों में कुछ न हो, यह समाजिक मांग गलत है. सैक्स की आजादी समाज ने देनी है पर समाज आज भी उस युग में जीना चाहता है जब 10साल की लड़की की शादी 12 साल के लड़के से कर दी जाती थी और 15 साल की आयु में वह मां बन जाती थी.

आज युवाओं को सैक्स के प्रति अपना रवैया बदलने की छूट देनी होगी, क्योंकि यह प्राकृतिक आवश्यकता है. सैक्स गंदा है, यह भावना बदलनी होगी. यह संपूर्णता देता है, सुख देता है, साथी को लंबे समय तक बांधे रखता है, यह समझना होगा. सैक्स का प्राकृतिक परिणाम बच्चा अब लोगों के हाथ में है.

सैक्स पर वर्जना ही बहुत हद तक युवतियों के साथ छेड़छाड़ का कारण है, जोकि सामने दिखती है और जिस के लिए उस का शरीर बिलबिलाता है, उसे पाने के लिए पुरुष मन बहुत कुछ करने लगा है. इसी भीड़भाड़ में युवती को दबोच लेना शामिल है और अकेले में बलात्कार कर लेना.

यह ठीक है कि पश्चिमी देशों में जहां उन्मुक्त सहमति का सैक्स आम है, वहां भी बलात्कार है पर वहां फिर भी युवतियां हर समय भयभीत नहीं रहतीं और उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जैसे मामले कम ही होते हैं, क्योंकि एक महिला साथी साथ हो तो दूसरी की ओर मन आसानी से आकर्षित नहीं होता. पैसे वाला सड़क पर पड़े 5 रुपए के नोट को नहीं उठाता, दूसरों की जेब नहीं काटता.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...