वर्ष 2014 के चुनावों का परिणाम क्या होगा, यह सवाल अगर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के लिए महत्त्व का है तो जनता के लिए परेशान करने वाला है  कि अगर इन दोनों बड़ी पार्टियों को 100-125 सीटें ही मिलीं तो क्या होगा. 1998 और 2009 में दोनों बड़ी पार्टियों ने छोटी पार्टियों को जोड़ कर काम चला लिया पर 1975, 89, 96 में छोटी पार्टियों को मिला कर सरकार बनाने का जो प्रयोग हुआ वह बेहद निराशाजनक रहा.  विश्वनाथ प्रताप सिंह, चौधरी चरण सिंह, एच डी देवगौड़ा और इंद्र कुमार गुजराल जैसों की सरकारें पहले ही दिन से लकवाग्रस्त रहीं.

अब 2014 के बारे में संशय इसलिए है क्योंकि कांग्रेस रिश्वतखोरी के काले कोलतार में गरदन तक डूबी है और उस पर देश की शिक्षित जनता को भरोसा नहीं है. दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी अहंकारी, कट्टर, हिंदुत्व के मर्चेंट नरेंद्र मोदी को महाराजाधिराज बनाने का संकल्प ले चुकी है. जनता के लिए एक तरफ आग है तो दूसरी तरफ गंगा की बाढ़, गिरते मकान, होटल, मंदिर और रिजोर्ट हैं.  इन के अलावा राज्यों में मजबूत नेता हैं पर मनमरजी के मालिक, बेपेंदे के लोटे, जिन्हें न विदेश नीति से मतलब है न देश की आर्थिक प्रगति से और जिन की निगाहें अपने राज्य की राजधानी से बाहर जाती ही नहीं हैं. 

क्या चुनाव सुधार कर के कुछ किया जा सकता है कि देश में 2 या 3 जिम्मेदार पार्टियां ही रहें जिन पर जनता समय की जरूरत के अनुसार विश्वास व्यक्त करने का मौका पा सके?  अमेरिका से जलन होती है जहां केंद्र और राज्यों, सभी जगह केवल 2 पार्टियां हैं और जनता जब एक से ऊब जाती है तो दूसरी को चुन लेती है. एक पार्टी गलतियां करती है तो दूसरी को मौका देने में कठिनाई नहीं होती.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...