कर्नाटक सरकार महिलाओं को रात की शिफ्ट में काम करने की इजाजत देने पर विचार कर रही है. फिलहाल यह अनुमति केवल आईटी इंडस्ट्री में है जहां अमेरिका की सुविधा के लिए रात को ही काम हो सकता है, क्योंकि बहुत सी भारतीय कंपनियां अमेरिका की कंपनियों का काम रीयल टाइम में भारत से कराती हैं. यह अमेरिकी कंपनियों को सस्ता पड़ता है, क्योंकि भारत में वेतन कम है. अब यह सुविधा चिकित्सा और आईटी के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी मिल सकती है. यह अच्छा कदम है, क्योंकि रात की शिफ्ट में काम करने के बहुत से फायदे हैं. सब से बड़ा फायदा तो यह है कि बच्चों को रातदिन माता या पिता में से एक का साथ मिलता रहेगा. मां दिन भर साथ रहेगी और पिता रात भर. साथ ही घर में कमाने वाले 2 हो जाएंगे.

पतिपत्नी अलगअलग समय पर काम पर जाएंगे तो उन के आपसी झगड़े भी कम होंगे. दोनों घर का भी पूरा काम करेंगे और बाहर का भी. साथ ही उन की बौंडिंग भी बढे़गी. औरतों को सुविधानुसार बाहर जाने का मौका मिलेगा तो वे निश्चिंत हो कर काम पर ध्यान लगा सकेंगी. आजकल जो औरतें दिन की शिफ्टों में काम करती हैं उन में से आधी मोबाइल पर बच्चों, सास, ननद और पड़ोसिनों से बातें करती रहती हैं. सरकारी नौकरियों में तो यह चल जाता है पर निजी क्षेत्र में कठिनाइयां पैदा हो जाती हैं. जब बहुत सारी औरतें बाहर होंगी तो रात का अंधेरा भयावह भी नहीं लगेगा और शहर ज्यादा सुरक्षित होने लगेंगे. रात को चोरों की जो बन आती है वह भी कम हो जाएगी, क्योंकि वे अकेलेपन का लाभ न उठा सकेंगे. वे दिन में भी घरों पर धावा न बोलसकेंगे, क्योंकि पति या पत्नी में से एक घर पर रहेगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...