इजराइल और फिलिस्तीनियों के एक मिलिटैंट गुट हमास के बीच चल रहे युद्ध में किसी का पक्ष लेना थोड़ा मुश्किल काम है. इजराइल युनाइटेड नेशंस द्वारा बाकायदा स्वीकारा गया एक स्वतंत्र देश है जिस का अपना संविधान है, अपना   झंडा है, अपनी संसद है और जहां चुने गए लोग शासन करते हैं.

हमास इजराइल के क्षेत्र में पहले से रह रहे फिलिस्तीनियों में से हथियारों से लैस बिना किसी संविधान, चुनाव, सरकार वाला एक गुट है. जब 7 अक्तूबर की सुबह हमास ने इजराइल के एक उत्सव के दिन 3 हजार रौकेटों से हमला कर के इजरायल के एक दक्षिणी शहर में किबुत्ज रीम के पास एक स्थल में आराम से शांति से पूजा कर रहे व उत्सव मनाते एक हजार से अधिक लोगों को, जिन में औरतेंबच्चे शामिल थे, मार डाला और इजरायल में घुस कर बहुत से इजराइलियों को मारा व कई इजराइलियों को गाजा के अपने खुफिया इलाके में होस्टेज के तौर पर कैद कर लिया तो इजराइल को कुछ तो करना ही था.

वर्ष 1948 से जन्म से ही इजराइली वह सब करते रहे हैं जो उन के साथ दुनियाभर में 2,000 साल किया गया. हिटलर ने जो बर्बरता व क्रूरता उन के साथ 1940 से 1945 के द्वितीय विश्वयुद्ध में की, उस को दुनिया में न दोहराया जाए, इस संकल्प की जगह इजराइल के यहूदियों ने हिटलर से भी ज्यादा क्रूरता पिछले 70 सालों में दिखाई है.

यह संभव हुआ इसलिए कि इजराइलियों ने 1948 में मिली बंजर जमीन को न केवल उपजाऊ बनाया बल्कि उन्होंने एक औद्योगिक व सैनिक दृष्टि से ताकतवर देश का निर्माण भी कर लिया. जहां आसपास के अरबी बोलने वाले लोगों की प्रति व्यक्ति आय 7,000 डौलर से 2,000 डौलर प्रति वर्ष है, 70 सालों में इजराइल ने अद्भुत प्रगति कर के प्रति व्यक्ति आय को 58,000 डौलर पहुंचा दिया और अरब देशों से घिरे होने के बावजूद एक अलग धर्म वाले मजबूत देश का निर्माण कर लिया. पर इस का मतलब यह है कि क्या वे कुछ के गुनाहों की सजा पूरी कौम को दें? गाजा पट्टी में रहने वाले 20 लाख से अधिक फिलिस्तीनियों को मार डालने की सैन्य योजना किसी के गले नहीं उतरेगी. वर्ष 2006 में भी एक युद्ध इसीलिए हुआ था जब हमास के गुरिल्लों ने 2 इजराइली सैनिकों को अगवा कर लिया था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...