राजनेता अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी प्रारंभिक दिनों को छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों की ही आंखों का कांटा बनी रही है. अब जब उस के 20 विधायकों को सरकार में लाभ का पद पाने के आरोप में विधानसभा की सदस्यता खोनी पड़ी तो इन दोनों पार्टियों को असीम सुख मिला.

लाभ का पद देने का विषय पेचीदा है और एक तरह से यह मंत्री का सा पद आम विधायक को देना है जहां सरकार से वेतन व सुविधाएं मिलती रहें. कानून के अनुसार, लाभ का पद कोई विधायक या सांसद नहीं ले सकता. यह प्रावधान इसलिए रखा गया है ताकि अफसरशाही अपने प्रतिनिधि विधानमंडलों में न भेज सकें.

तकनीकी तौर पर चाहे वह नियुक्ति गलत थी पर मोटेतौर पर भ्रष्टाचार नहीं है. नौसिखिया अरविंद केजरीवाल कानूनी बारीकियों को समझ नहीं पाए, सो फंस गए हैं. हो सकता है कि अब उन्हें 20 सीटों पर फिर चुनाव लड़ना पड़े और कुछ सीटें हार भी जाएं पर यह पक्का है कि अरविंद केजरीवाल को जो भारी बहुमत मिला था उस की वजह से वे, नगरनिगमों की हार के बावजूद, तब तक सत्ता में बने रहेंगे जब तक कोई उन की पार्टी को तुड़वा न दे. यह बहुत संभव भी है क्योंकि देश में तोड़फोड़ की राजनीति जम कर चल रही है.

अरविंद केजरीवाल की अब तक की सफलता का राज यह है कि वे और उन की पार्टी जाति व धर्म के ऊपर हैं. उन की पार्टी पर आर्थिक भ्रष्टाचार के आरोप न के बराबर हैं. अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस की जगह लेनी चाही थी पर वे अपने व्यक्तित्व, महत्त्वाकांक्षाओं और जिद के चलते विवादों में ज्यादा घिरे रहे हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...