तमिलनाडु में पिछले दिनों हुई भीषण बारिश के बाद चेन्नई में आई बाढ़ से हुए नुकसान पर ज्यादा आंसू बहाने की जरूरत नहीं है. अगर आप उस सड़क के बीच में चल सकते हैं जहां वाहन 60 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर दौड़ रहे हों, कानों में म्यूजिक प्लग लगा रखे हों और आंखें मोबाइल स्क्रीन पर हों, तो 5-7% चांस तो कुचले जाने का है ही और अगर आप इस 5-7% कुचले जाने के भय से सड़क पर चलना नहीं छोड़ सकते, तो चेन्नई की बाढ़ से क्या डरना? सारे देश में नदियों, नालों, बीहड़ों, बागों, जंगलों, दलदली इलाकों पर शहर उगाए जा रहे हैं और न बिल्डरों को तमीज है कि वे प्रकृति का खयाल रखें और न ही सब जानने वाली सरकार को. आज पैसा बन जाए, बस यही चाहिए, कल की कल देखी जाएगी.

चेन्नई में घरों में कमर तक पानी घुस गया, बसें बंद हो गईं, सड़कों पर नाव चलने लगीं, हर तरफ बदबू फैल गई, खाने का सामान नष्ट हो गया. ठीक है, 4 दिन में सब ठीक हो जाएगा. जीवन फिर चलने लगेगा. नदियों को भरा जाने लगेगा, नालियों में कूड़ा ठूंसा जाने लगेगा, जंगल काटे जाने लगेंगे. इस तरह की दुर्घटनाओं का क्या, 10-15 साल में एकाध बार होती हैं तो उन के लिए जीना थोड़े छोड़ देंगे? दिल्ली में 1978 की बाढ़ में मौडल टाउन बस्ती डूब गई थी. बहुत नुकसान हुआ था. पर अब 37 सालों में कुछ नहीं हुआ. अगर उस समय मौडल टाउन वाले यमुना के डर से बस्ती खाली कर देते तो बेवकूफ ही कहलाते.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...