हिंदी फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में पाकिस्तानी कलाकारों को ले कर ट्विटर, फेसबुक व ह्वाट्सऐप पर जो हल्ला मचाया गया और पाकिस्तान के खिलाफ थोथी राष्ट्रभक्ति का नाटक रचा गया, वह देश की गिरती राजनीतिक जिम्मेदारी का एक नमूना है. गरीबी, बेकारी, भुखमरी, अंधविश्वासों से भरी सोच, जातियों में बंटे समाज, रिश्वतखोरी, निकम्मेपन की समस्याओं को भूल कर देश की ज्यादा पढ़ीलिखी व अमीर जमातें पाकिस्तानी आतंकवादियों को सबक सिखाने के लिए पाकिस्तानी फिल्मी कलाकारों के पीछे पड़ गईं और सत्ता पर काबिज पार्टियां या तो उन्हें समर्थन देती रहीं या चुप खड़ी रहीं. यह बेहद बेवकूफी वाला काम रहा.

सब से बेवकूफी वाला और अफसोसजनक तो वह फैसला था जो महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के राज ठाकरे ने फिल्म के निर्माता करन जौहर और महाराष्ट्र सरकार के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में कराया, जिस में भविष्य में पाकिस्तानी कलाकारों को फिल्मों में न लेने का वादा था और साथ ही रंगदारी के रूप में 5 करोड़ रुपए केंद्र सरकार और सेना द्वारा चलाए जा रहे सेना कल्याण कोष में देने हैं. यह फैसला केंद्र व राज्य सरकार की कमजोरी और मजबूरी को साबित करता है कि वे फिल्म को अपने गुंडों के बल पर न चलवाने की धमकी दे कर संविधान द्वारा दिए गए बोलने के अधिकार को कुचल कर भगवा झंडों के नीचे दफन करने का हक रखती हैं.

उड़ी में हुई घटना का कोई समर्थन नहीं कर रहा है. पाकिस्तान भी इस पर अपनी पीठ नहीं थपथपा रहा. उस का और उस के फिल्मी कलाकारों का उड़ी के आतंकवादियों से कोई संबंध नहीं था और न ही उन्होंने उसे किसी तरह उचित ठहराया. पाकिस्तान ने तो सर्जिकल स्ट्राइक को भी अपने वजूद का सवाल नहीं बनाया, जो उसे बनाने का हक था. यह सब पाकिस्तान ने डर कर नहीं किया, बल्कि यह समझ कर किया कि पाकिस्तान चाहे आतंकवाद का खेत है, पर इस का शिकार भी वह ही सब से बड़ा है. न केवल बेनजीर भुट्टो आतंकवाद के चलते मारी गईं, बल्कि दूसरी सैकड़ों घटनाओं समेत सैनिक स्कूल के नन्हेमुन्ने बच्चे भी आतंकवाद का निशाना बने. उन्होंने ज्यादा समझदारी दिखाई. हम ने बचकानापन और घटिया सोच दिखाई. इस में प्रधानमंत्री से ले कर गैरभाजपाई, पर पाकिस्तान विरोधी कट्टर हिंदू तक शामिल हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...