दुनिया के कई देश सैक्स टूरिज्म के लिए जाने जाते हैं जिन में थाईलैंड, इंडोनेशिया, फिलीपींस, जरमनी, स्पेन शामिल हैं. भारत में भी सैक्स का कारोबार फलफूल रहा है पर इसे यहां नजरअंदाज किया जाता है. देहरादून के पास एक रिजौर्ट में अंकिता भंडारी की हत्या इस बात को जाहिर करती है कि रिजौर्टों में सैक्स किस तरह मिल सकता है. इस लड़की ने यह काम करने से मना किया तो इस की हत्या कर दी गई पर बहुत सी किसी लालच या मजबूरी में यह करने के लिए आसानी से तैयार हो जाती हैं. आज 10वीं, 12वीं पास लड़कियों के पास कोई काम नहीं है, कोई हुनर नहीं है,

कोई नौकरी नहीं है. वे छोटीमोटी नौकरी के बहाने इस तरह के काम के लिए तैयार हो जाती हैं. कुछ साल पहले पब्लिक तथा राजनीतिज्ञों के भारी दबाव के कारण महाराष्ट्र सरकार को मुंबई के तमाम डांसबारों को मजबूरन बंद करवाना पड़ा. लेकिन, पौंडिचेरी में इस का व्यापार आज भी तेजी से फलफूल रहा है. इस में दो मत नहीं कि पौंडिचेरी जैसे कई शहरों में कई दशक से देशीविदेशी टूरिस्टों को आकर्षित करने के लिए तरहतरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं जिन में सैक्स टूरिज्म का व्यापार भी शामिल है. यह कहने की जरूरत नहीं कि यहां के होटलों में हमेशा सैक्स टूरिस्टों का जमावड़ा लगा रहता है.

वीकैंड में तो इतनी भीड़ रहती है कि यहां के होटलों और गैस्टहाउसों में रूम तक मिलना असंभव रहता है. इस का एक बहुत बड़ा कारण यह है कि यहां दक्षिण भारत से ही नहीं, मुंबई तक से बहुत बड़ी संख्या में सैक्स टूरिस्ट आते हैं और देहव्यापार में लिप्त होते हैं. यह भी एक कटु सत्य है कि देश के कितने ही होटलों में न्यूड डांस वर्षों से चल रहा है जो आम बात है. शाम घिरने के साथ ही होटलों में महफिलें घिरने लगती हैं. साढे़ छह, साढे़ आठ और रात साढे़ दस यानी 3 शिफ्टों में चलने वाले शो में ग्राहक उपस्थित होते हैं जिन से प्रति व्यक्ति ढाई से 3 हजार रुपए वसूले जाते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...