परवेज अफसाना की बातों में आ गया था, लेकिन उस ने यह नहीं सोचा था कि वह उस का गुनहगार भी बन जाएगा. मुरादाबाद से करीब 25 किलोमीटर दूर भोजपुर में देवीपुरा मड़ैया गांव के उत्तरी छोर पर 17 दिसंबर, 2021 को लटूरी शाह सुबहसुबह अपने

खेत पर गया था. वह पिछले 2 हफ्ते से लगातार गेहूं की फसल देखने के लिए जाता था. फसल लहलहा रही थी. किंतु खेत के कुछ हिस्से में पानी पटाने का काम बाकी था.

लटूरी जब खेत के सूखे हिस्से की ओर गया, तब उस ने पाया कि गेहूं की फसल को कई मीटर तक रौंदा गया है. मुड़ेतुड़े पौधों को देख कर उस ने सोचा शायद ऐसा वहां आए दिन रात में आने वाले जंगली जानवरों के कारण हुआ होगा.

लेकिन जब उस ने ध्यान से देखा तो पाया कि गेहूं की फसल किसी जानवर ने खाई नहीं थी बल्कि वह जमीन पर बिछी सी हुई थी.

वह खेत में देखने के लिए आगे बढ़ा. कुछ दूरी पर ही फसल के बीचोबीच उसे एक व्यक्ति बेजान पड़ा दिखाई दिया. उस के बेतरतीब हालत में लेटे और शरीर पर चोटों के निशान एवं खून के धब्बे देख कर समझ गया कि वह व्यक्ति मर चुका है.

यह देख कर उस के होश उड़ गए और वह उल्टे पैर अपने गांव वापस लौट गया. इस की जानकारी उस ने गांव वालों को दी. उस के बाद बड़ी संख्या में गांव वाले घटनास्थल पर पहुंच गए.

उन्होंने इस की सूचना भोजपुर थाने को को दे दी. उस समय थाने में थानाप्रभारी राजीव कुमार शर्मा मौजूद थे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...