इंटरनैट की दुनिया जितनी फायदेमंद है उस से कई ज्यादा नुकसानदायक भी है. आजकल छोटे बच्चों से ले कर हर उम्र के लोगों के हाथों में स्मार्टफोन है जिस में वे जो मन में आए देख सकते हैं भले ही उन्हें देखनी चाहिए या नहीं.

ऐसे में अगर बच्चे कुछ ऐसा देखने लग जाएं जिस से कि वे किसी घटना को अंजाम तक दे सकते हैं तो फिर रूह तक कांप उठे.

सनसनीखेज मामला

ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला गुरुग्राम के सैक्टर 107 की हाउसिंग सोसाइटी में हुआ है जिसे जान आप के होश भी फाख्ता हो जाएंगे.

एक 16 साल के बच्चे ने 9 साल की मासूम लड़की का कत्ल कर दिया. इतना ही नहीं बल्कि कत्ल करने के बाद उस मासूम लड़की के शरीर को बुरी तरह आग लगा दी. यह घटना 1 जुलाई, 2024 की है जब किशोर नाम का एक 16 साल का लड़का अपनी ही पड़ोस की बिल्डिंग में चोरी के इरादे से गया और जब उसे चोरी करता देख एक मासूम सी दिखने वाली 9 साल की बच्ची ने देखा तो किशोर ने बिना कुछ सोचेसमझे उस मासूम का गला दबा कर उसे मौत के घाट उतार दिया.

मोबाइल फोन से सीखा हत्या के तरीके

किशोर कुछ दिनों से अपने फोन से सारी जानकारी हासिल कर रहा था, जिस से कि उसे हत्या करने में कोई परेशानी का समना न करना पड़े. उस ने अपने फोन में हत्या कैसे करें, हत्या के बाद शव को कैसे ठिकाने लगाएं जैसी जानकारी सर्च की थी, जिस से साफ पता चलता है कि किशोर अपनी चोरी के बीच किसी को नहीं आने देना चाहता था और जहां वह चोरी करने गया वहां की भी उसे सारी जानकारी थी कि गहनें कहां रखे होते हैं और अल्मारी की चाबियां कहां होती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...