छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की भिलाई नगरी इस्पात संयंत्र के कारण देश भर में विख्यात है. रवि शर्मा भिलाई के पौश इलाके तालपुरी इंटरनैशनल कालोनी में रहता था. 19 जनवरी, 2020 को वह किसी उधेड़बुन में घर से निकला. उस ने सोच रखा था कि आज उसे कुछ ऐसा करना है कि दूसरी पत्नी मंजू से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाए.

इसी बारे में सोचते हुए वह पैदल ही स्थानीय सिविक सेंटर की ओर बढ़ गया. उस के कदम देसी शराब की दुकान के पास रुके. वहीं खड़ा हो कर वह हरेक आनेजाने वाले को ध्यान से देखने लगा. तभी अचानक उस की निगाह एक शख्स पर जा कर ठहर गई. रवि के दिमाग में जो खतरनाक प्लान था, उसे देखते ही पूरा होता दिखाई दिया. उस के पास जा कर चहकते हुए बोला, ‘‘अरे राजू, इधर आओ.’’

राजू ने उस की ओर देखा और मुसकराते हुए बोला, ‘‘भाई रवि, बहुत दिनों बात दिखे.’’‘‘हां यार, आजकल काम कुछ ज्यादा बढ़ गया है,’’ कहते हुए रवि शर्मा ने उस के कंधे पर हाथ रख कर प्यार से कहा, ‘‘चलो, आज पार्टी करते हैं.’’  ‘‘पार्टी! कैसी पार्टी भाई?’’ राजू ने पूछा.

ये भी पढ़ें-Crime Story: शीतल का अशांत मन

‘‘बस तुम से मिलने की खुशी में. चलो, मैं बोतल ले आता हूं, घर चल कर खाएंगेपिएंगे.’’ रवि शर्मा ने राजू को उकसाया.

राजू शराब की दुकान की ओर देखते हुए बोला, ‘‘वैसे तो मेरी इच्छा नहीं है, मगर तुम कह रहे हो तो चलो ठीक है.’’

‘‘ठीक है, तुम यहीं ठहरो मैं बोतल ले आऊं.’’ कह कर रवि राजू को वहीं ठहरने की बात कह कर सिविक सेंटर के पास स्थित शराब की दुकान की तरफ बढ़ गया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...