मोमिन खातून ने सूरज के घर जाते ही उस के मम्मीपापा के पैर छू कर आशीर्वाद लिया. हालांकि सूरज के मम्मीपापा मोमिन के इस कदम से नाखुश थे.