आखिर में एक ही पैंतरा बचा था सीबीआई के पास. सब से पुराना तरीका शिनाख्त परेड का. परेड के दौरान महिला ने कल्याणी को पहचान लिया. महिला के साथ 2 और भी ऐसे गवाह थे, जिन्होंने उस के कदमों की चाल से पहचान लिया था.
3 गवाहों ने कल्याणी की पहचान की थी. इस के बाद सीबीआई ने पूरे मामले में उस के सामने सबूत पेश किया तो वह सच बताने को मजबूर हो गई.
सीबीआई को जांच में पता चला कि सिप्पी और कल्याणी बचपन से एकदूसरे से प्यार करते आ रहे थे. वे जल्द ही शादी करना चाहते थे. सिप्पी के मोबाइल में उस की कुछ अश्लील तसवीरें थीं. किसी बात को ले कर दोनों के बीच कहासुनी हुई तो गुस्साए सिप्पी ने उस के अश्लील फोटो दोस्तों के पास वायरल कर दिया, जिस से कल्याणी की बड़ी बदनामी हुई.
इस के साथ ही उस ने शादी करने से भी इंकार कर दिया. यह सुन कर कल्याणी गुस्से से पागल हो उठी. उसी वक्त उस ने सिप्पी को ठिकाने लगाने की कसम खाई.
कल्याणी ने पुलिस को जो बयान दिया, वह आधा सच था. मृतक के छोटे भाई जिप्पी और पुलिस जांच में पता चला कि सिप्पी के फोन में जो अश्लील फोटो थे, वह उन के रिलेशनशिप के नहीं बल्कि कल्याणी के और भी लड़कों के साथ अफेयर के थे.
उस फोटो को सिप्पी ने वायरल किया था. इसी वजह से उस ने कल्याणी से शादी करने से भी इंकार किया था. यही बात उस की हत्या का कारण बनी थी.
कल्याणी तेज दिमाग और शातिर किस्म की युवती थी. प्यार में दुश्मन बनी कल्याणी अपने अपमान के अग्निकुंड में जल रही थी. अपने रिलेशन के एक युवक को सिप्पी की हत्या के लिए कहा तो वह तैयार हो गया.