वेबसीरीज – पंचायत
कास्ट – रघुवीर यादव, नीना गुप्ता, जीतेन्द्र कुमार
डायरेक्टर – दीपक मिश्रा
राईटर – चंदन कुमार
रेटिंग – 3.5

ख़ास क्या है
वेबसीरीज ‘पंचायत’ 3 अप्रैल को अमेजोन प्राइम पर रिलीज की गई है. इस 8 एपिसोड की वेबसीरीज की कहानी गांव की पृष्ठभूमि को ले कर बुनी गई है तो काफी समय बाद आर. के. नारायण की ‘मालगुडी डेज’ की याद ताज़ा हो जाती है. हालांकि तब के चित्रण और अब में अंतर है किंतु यह सिरीज उन लोगों के लिए बहुत खास होगी जो अपने गांव से जुड़ाव महसूस करते हैं. ख़ासकर ऐसे समय में जब लाकडाउन लगा है और कमरे की चार दीवारें देख कर उकता चुके हों. इस वेबसीरीज में सब कुछ है हंसीमजाक, फुहाड़पन, एमोशन, फ्रस्ट्रेशन, गांव की राजनीति, लोगों का भोलापन और सामूहिकता. यह सीरीज अंत तक खींचे रखने में कामयाब होती भी दिखती है. “मेहनत करने वालों की हार नहीं होती” के सामाजिक संदेश के साथ सीरीज को बेहतर दिखाया गया है. जितेन्द्र कुमार उर्फ़ जीतू भैया अभिनीत यह सीरीज अमेजोन प्राइम पर देखने को मिल जाएगी. इस से पहले जितेन्द्र कुमार ‘कोटा फैक्ट्री’ वेबसीरीज और ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में देखे जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown: अमिताभ बच्चन ने लिया ये बड़ा फैसला, 1 लाख दिहाड़ी मजदूरों की मदद करेंगे

कहानी क्या है
शहर का लड़का अभिषेक त्रिपाठी( जीतेन्द्र कुमार) जिस की नौकरी लगती है ग्राम पंचायत में सचिव के तौर पर. तनख्वाह 20,000 रूपए. लेकिन अभिषेक महत्वकांशी है. कम तनख्वाह के साथ साथ उसे यह अपने स्टेटस से जुड़ा काम नहीं लगता. उस का दोस्त समझाता है कि जब तक कोई अच्छा काम हाथ में नहीं तब तक “कुछ न से तो कुछ सही” ही बढ़िया है. इसलिए अभिषेक निकल पड़ता है उत्तरप्रदेश के जिला बलिया में गांव फुलेरा की तरफ जहां उस की पोस्टिंग है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...