बात तब की है जब मैं अपनी कुछ सहेलियों के साथ ट्रेन में होस्टल से घर वापस जा रही थी. हम सब सहेलियां एक ही डब्बे में थीं. रात होने पर हम सब सोने की तैयारी कर रही थीं. मेरी सहेलियां अपनी सीट पर सो गईं. मुझे नींद नहीं आ रही थी, इसलिए मैं नीचे की सीट पर बैठ कर सामान की रखवाली कर रही थी. कुछ देर बाद वहां एक लड़का मंडराने लगा. मुझे बैठा देख वह मेरी सीट पर आ कर बैठ गया. फिर धीरेधीरे मेरे करीब आने लगा. मैं ने उसे दूर होने को कहा. तो वह बोला, ‘‘प्लीज, क्या आप मेरे साथ मेरी सीट पर चल कर बैठेंगी, क्योंकि मैं अकेला हूं.’’ उस की बात सुन कर मैं बहुत घबरा गई. फिर मैं ने उस से कहा कि तुम यहां से जाओ वरना मैं अपने भैया को जगाती हूं. मैं ने अपनी सहेली, जो गहरी नींद में सो रही थी, का पांव पकड़ कर भैयाभैया कह कर उसे हिलाना शुरू कर दिया. उसे झिंझोड़ने पर वह नींद ही में ऊं आं करने लगी. यह देख कर वह लड़का वहां से भाग गया. अच्छा हुआ कि मेरी सहेली चादर ओढ़ कर सोई थी जिस से यह पता नहीं चला कि वह लड़की है. सुबह जब मैं ने सहेलियों को रात की घटना सुनाई तो वे सब जोरजोर से हंसने लगीं. 

- कस्तूरी, नागपुर (महा.)

मेरे पति का तबादला कोलकाता से हजारीबाग हुआ था. हम बौंबे मेल से कोडरमा जा रहे थे. सामान ज्यादा था. बौंबे मेल सुबह 4 बजे कोडरमा स्टेशन पहुंचती है. हम वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के डब्बे में यात्रा कर रहे थे. पति ने कोच अटैंडैंट को 3:45 बजे जगाने के लिए बोला था. ट्रेन समय पर कोडरमा स्टेशन पहुंच गई. कोच अटैंडैंट हमारी सीट के पास खड़ा हो कर बोला, लग रहा है कि कोडरमा है. पति तुरंत उठ खड़े हुए और कोडरमा से ही चढ़े एक यात्री से कन्फर्म किया कि कोडरमा ही है.  मेरे पति नंगे पांव ही जल्दीजल्दी सामान बाहर फेंकने लगे और मुझे, दोनों बच्चों को ट्रेन से नीचे उतार दिया. कोच अटैंडैंट ने हमारी सहायता नहीं की जबकि एक सहयात्री ने बहुत सहायता की. आखिरी सामान उतार ही रहे थे कि ट्रेन चल दी. पति एक हाथ में अपना ब्रीफकेस और दूसरे हाथ में 2 जूते ले कर चलती ट्रेन से प्लेटफौर्म पर कूद गए.  हम ने प्लेटफौर्म पर पड़ा सामान समेटा. पति ने अपना जूता पहनना चाहा तो भौचक्के रह गए. दो जूतों में एक उन का चमड़े का था और दूसरा सहयात्री का स्पोटर्स शू था. उस सहयात्री के बारे में सोच कर हमें बहुत दुख हुआ.            

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...