मेरे ननिहाल में एक गृहस्थ सज्जन रहते थे. उन्होंने भोजन के समय मौनव्रत रख रखा था. भोजन में उन्हें अपेक्षाकृत अधिक समय लगता था. इसलिए उन्हें भोजन परोस कर लोग अलगथलग हो जाया करते थे.

एक दिन की बात है. प्रथम ग्रास लेते ही उन को हरी मिर्च खाने की इच्छा जगी. पास में कोई नहीं था इसलिए न बोलने की स्थिति में लोटाथाली पटकने लगे. आहट पा कर मां दौड़ी आईं. पूछा, क्या लोगे? उन्होंने इशारे से जो बतलाया तो मां समझ नहीं पाईं. मां बारीबारी से गुड़, चटनी, अचार लाला कर रखती थीं, वे उठाउठा कर सबकुछ थाली से बाहर फेंकते जाते. अंतत: उन की पत्नी ने हरीमिर्च ला कर दी तब जा कर उन का गुस्सा शांत हुआ. तब तक वे प्रचुर मात्रा में क्रोधभक्षण कर चुके थे. ऐसा मौनव्रत किस काम का.

 एन ठाकुर, दरभंगा (बिहार)

 

मेरे परिचित के एकमात्र पुत्र के विवाह के 5 वर्ष बाद भी कोई संतान नहीं हुई. डाक्टर से इलाज चल रहा था. उन की पत्नी धर्मभीरु प्रवृत्ति की हैं. कैसी भी स्थितिपरिस्थिति हो, वे वर्ष में एक बार नाथद्वारा दर्शन करने अवश्य जाती हैं.

कुछ समय बाद जब उन की बहू गर्भवती हुई तो वे खुशी से फूली नहीं समाईं, कहने लगीं, ‘‘मैं ने श्रीनाथजी से मन्नत मानी थी, फलस्वरूप, बरसों बाद यह खुशखबरी मिली है.’’

कुछ समय बाद वे जिद करने लगीं कि दर्शन करने चलो क्योंकि मैं ने मन्नत मानी थी कि जैसे ही खुशखबरी मिलेगी, मैं अपनी बहू को दर्शन कराने लाऊंगी और उस से प्रसाद चढ़वाऊंगी. उन के पुत्र ने उन्हें समझाने की कोशिश की कि बच्चे के जन्म के बाद चलेंगे लेकिन वे कहने लगीं, जो मन्नत मानी जाती है उस का अक्षरश: पालन करना जरूरी है, वरना अनिष्ट हो जाता है. परिवार के लोग आखिरकार उन की जिद के आगे झुक गए और नाथद्वारा गए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...