मेरे पति 2 भाई हैं. ससुराल वाले देवर को ज्यादा प्यार करते हैं. इन्हें सिर्फ पैसे के लिए पूछते हैं. पति की सारी तनख्वाह घर में खर्च हो जाती है, बचत बिलकुल नहीं हो पाती, बच्चा भी है. पति समझते नहीं, मैं क्या करूं?
अगर पति को घर के खर्च उठा कर खुशी मिल रही है और वे अपने परिवार के लिए कुछ कर के खुश हैं तो आप खर्चों को ले कर परेशान न हों. आप संयुक्त परिवार के उन फायदों का अनुमान नहीं लगा पा रही हैं जो आप को परिवार के साथ रह कर हो रहे हैं.
अगर आप परिवार से अलग जा कर रहेंगी तो न केवल खर्चे और अधिक बढ़ जाएंगे, बच्चे की अच्छी परवरिश, जो संयुक्त परिवार में हो रही है, उस से भी वंचित रह जाएंगी. साथ ही, पति को परिवार से अलग करने की नाराजगी भी आप को सहनी पड़ेगी. इसलिए व्यर्थ की बातों में ध्यान न लगा कर पति के सुख और संयुक्त परिवार के फायदों
को देखें.

मैं एक व्यक्ति से बहुत प्यार करती हूं. उन्हें जान से ज्यादा चाहती हूं. वे भी मुझे चाहते हैं. मेरी समस्या यह है कि वे अपनी मरजी से फोन करते हैं. मैं फोन करती हूं तो नाराज हो जाते हैं. मैं ने उन्हें भुलाने की बहुत कोशिश की पर भुला नहीं पाई. मैं जहर खा कर उन की जिंदगी से हमेशा के लिए चली जाना चाहती हूं, क्योंकि मुझे लगता है, मैं उन के बिना जी नहीं पाऊंगी. आप ही बताइए, मैं क्या करूं?
अगर आप उन्हें प्यार करती हैं और वे भी आप को प्यार करते हैं तो समस्या कहां है. रही मरजी से फोन करने की बात, तो हो सकता है जब आप फोन करती हों वे अति व्यस्त हों, इसलिए नाराज हो जाते हों. जब वे फ्री होते हैं तो खुद आप को फोन करते ही हैं. प्यार में छोटीछोटी बातों को ले कर परेशान न हों और एकदूसरे के साथ एंजौय करें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...