मेरी उम्र 30 वर्ष है. मेरा विवाह हुए 1 वर्ष हो चुका है. समस्या यह है कि सहवास के दौरान मेरी योनि में सूखापन रहता है जिस की वजह से मैं सैक्स संबंधों को एंजौय नहीं कर पाती हूं, परेशानी अलग होती है. क्या उस दौरान मैं औयल का प्रयोग कर सकती हूं? क्या योनि के सूखेपन के चलते ही मुझे गर्भधारण में समस्या आ रही है?

योनि के सूखेपन के कई कारण हो सकते हैं जिन में सहवास से पहले फोरप्ले का अभाव व आप का इस्ट्रोजन लैवल भी हो सकता है. इस्ट्रोजन फीमेल हार्मोन होता है जो वैजाइनल ल्यूजिकेन को संतुलित रखता है. वैजाइनल रूखेपन के कारण खुजली व दर्दभरा सहवास हो सकता है. अगर योनि का रूखापन आप की सैक्स लाइफ व पार्टनर के साथ रिश्ते को प्रभावित कर रहा है तो किसी गाइनोकोलौजिस्ट से मिलें. जहां तक योनि के रूखेपन के कारण गर्भधारण न करने की बात है तो उस का गर्भधारण से कोई लेनादेना नहीं है. हां, इस की वजह से सहवास में समस्या आती है, जो अप्रत्यक्ष रूप से गर्भधारण न कर पाने का कारण हो सकता है.

मैं विवाहित महिला हूं. 5 वर्ष पहले हमारी लवमैरिज हुई थी. हमारा 4 साल का बेटा है. पहले मेरी मां हमारे विवाह के लिए तैयार नहीं थीं क्योंकि मेरे पति का रिश्ता एक जगह से टूट चुका था, दूसरे, मेरी मां को लगता था कि मेरे पति अच्छे व्यक्ति नहीं हैं. लेकिन अब जब हमारा विवाह हो गया है तो मां ने इन्हें अपना लिया है. लेकिन मेरी सास ने मेरे पति के मन में बहुत सी गलत बातें भर दी हैं जिन की वजह से मेरे पति मेरे परिवार वालों को दिल से नहीं अपना रहे. मेरे समझाने पर भी ये मानने को तैयार नहीं हैं. मेरे परिवार वाले इन के प्रति सारे फर्ज निभाते हैं. ये पिछले 6 महीने से मेरे मायके भी नहीं गए हैं. मेरे घर वालों को इन का यह व्यवहार दुखी करता है लेकिन इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. अब मैं ने इन से मेरे घर जाने या मेरे परिवार वालों से बात करने के लिए कहना भी छोड़ दिया है. पिछले 1 महीने से मैं इन से ज्यादा बात भी नहीं करती, सिर्फ काम की बात करती हूं. पर इन पर इस का भी कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. मैं क्या करूं कि सबकुछ सामान्य हो जाए?

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...