मैं और मेरे पति एकदूसरे से बेहद प्यार करते हैं. मेरी समस्या यह है कि कभीकभी मुझे अपने पुराने बौयफ्रैंड की याद आती है और उस से बात करने का मन करता है. पर अभी तक मैं ने कभी अपने पति का भरोसा नहीं तोड़ा है और न ही तोड़ना चाहती हूं. मैं ऐसा क्या करूं कि मेरे मन से बौयफ्रैंड का खयाल हमेशा के लिए चला जाए?
बौयफ्रैंड की याद आना कोई गलत बात नहीं है. याद तो मातापिता, भाईबहन, दोस्तों की भी आती है. इस बात को ले कर अपने अंदर अपराधभाव न पालें और इस बात को अधिक तूल न दें और न ही इस बारे में पति से कोई बात करें.
बौयफ्रैंड की याद आने को सामान्य समझ कर पति के साथ अपना पारिवारिक जीवन सुखमय तरीके से व्यतीत करें. दोस्तों की याद आना और उन से बात करने का मन होना सामान्य भाव है. इसे पति का भरोसा तोड़ने से भी न जोड़ें. आप व्यर्थ ही छोटी सी बात को तूल दे रही हैं, इस ओर ज्यादा ध्यान न दें और खुशहाल वैवाहिक जीवन बिताएं.
मेरे पति बेहद रोमांटिक स्वभाव के हैं. वे चाहते हैं कि हम रोज सैक्स करें. लेकिन मुझे रोजरोज यह अच्छा नहीं लगता. मैं मना करती हूं तो वे बुरा मान जाते हैं. वैसे भी सैक्स करने के बाद मुझे वेजाइना में जलन महसूस होती है. मैं क्या करूं कि पति भी नाराज न हों और मेरी समस्या का समाधान भी हो जाए?
आप को गर्व होना चाहिए कि आप को इतना प्यार करने वाले पति मिले हैं. वरना अधिकांश पत्नियां तो इस बात के लिए परेशान रहती हैं कि उन के पति सैक्स संबंधों में रुचि नहीं दिखाते. जहां तक सैक्स करने के बाद वेजाइना में जलन की समस्या है तो आप इस के लिए किसी अच्छी गाइनोकोलौजिस्ट से मिलें.