मेरे मातापिता के बीच प्यार में अकसर नोकझोंक होती रहती है लेकिन आजकल घुटने की तकलीफ के चलते मेरी मां खीझ उठती हैं. इसी परेशानी में उन्होंने एक दिन पिताजी से कह दिया कि अमुक काम नहीं हुआ तो वे घर छोड़ कर चली जाएंगी. मैं अपनी मां के इस व्यवहार से बहुत परेशान हूं.
आप के मातापिता में प्यारभरी नोकझोंक होना तो अच्छी बात है. प्यारभरी नोकझोंक किसी भी रिश्ते की उम्र बढ़ाती है. आप की मां के खीझभरे और चिड़चिड़े व्यवहार का कारण उन की घुटनों की तकलीफ है जिस का आप जल्द से जल्द इलाज कराएं. मां को किसी अच्छे आर्थोपैडिक सर्जन को दिखाएं. जब उन की शारीरिक परेशानी दूर हो जाएगी तो उन का रूखा व चिड़चिड़ा व्यवहार भी बदल जाएगा.
मैं 25 साल की विवाहिता हूं. मेरे 2 बच्चे हैं. पिछले दिनों मुझे पता चला कि शादी से पूर्व मेरे पति के अपनी भाभियों के साथ नाजायज संबंध थे. मुझे शक है कि वे संबंध आज भी बरकरार हैं. मैं जब भी पति को अपनी भाभियों के साथ बात करते देखती हूं, मुझे बहुत गुस्सा आता है और सारा गुस्सा बच्चों पर निकलता है.
आप की परेशानी का कारण आप का बेमतलब की जलन करना है. भाभियों से चुहलबाजी को अन्यथा न लें. उन के पतियों को भी आपत्ति होगी. बच्चों को मारनापीटना कोई समझदारी नहीं है. जब तक आप को प्रेम मिल रहा है खुद भी खुश रहिए और पति और बच्चों को भी खुश रखिए.
मैं 55 वर्षीय विकलांग, अकेली, तलाकशुदा महिला हूं. मेरी समस्या यह है कि मैं अपनी 30 वर्षीय बेटी की शादी कैसे करूं? कृपया सही समाधान बता कर मेरी मदद कीजिए.
आप की बेटी अगर शिक्षित और आत्मनिर्भर है तो समाज में उस के योग्य अनेक वैवाहिक रिश्ते मौजूद होंगे. योग्य वर के लिए मैट्रीमोनियल सर्विसेज की भी मदद ले सकती हैं. आप समाजसेवी संस्थाओं की भी मदद ले सकती हैं जो सामूहिक विवाह का आयोजन कराती हैं. तलाकशुदा होने और विकलांगता को अपनी राह का रोड़ा न समझें और साहस व आत्मविश्वास के साथ अपनी बेटी के लिए योग्य वर का चुनाव कर के उस का विवाह कराएं.