व्यवहार
सुंदर मुखड़े के मुकाबले बरताव के भले तौरतरीके कहीं ज्यादा प्रभावपूर्ण होते हैं. सुंदर मुखड़ा लोगों को सिर्फ अपनी ओर खींचता है जबकि भले तौरतरीके हमेशा के लिए उन्हें अपने बंधन में बांध लेते हैं.

यश
यश लूटने में एक बुराई भी है. अगर हम इसे अपने पास रखना चाहते हैं तो हमें अपनी जिंदगी लोगों को खुश करने में और यह जानने में बिता देनी होगी कि उन्हें क्या पसंद है और क्या नहीं.

विवाह
विवाह कभी विफल नहीं होते. यह तो व्यक्ति है, जो विफल होता है. विवाह तो केवल व्यक्ति को उस के वास्तविक रूप में प्रकट कर देता है.

मित्रता
मनुष्य जो स्वयं दूसरे को दे, उसे भूल जाए और जो दूसरों से ले, उसे सर्वदा याद रखे - मित्रता की जड़ यही है.

महान
जो मनुष्य अपने हर्ष को छिपा सकता है वह उस से महान है जो अपने दुख को छिपा सके.

अंधविश्वास
दुर्बलता, भय और अज्ञान मिल कर अंधविश्वास को जन्म देते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...