- बरसात में धुले गीले कपड़ों में वातावरण की आर्द्रता की वजह से बदबू आ जाती है. इसलिए फोल्डिंग क्लौथ रैक पर कपड़े डालें और रैक पंखे के नीचे रखें. कपड़े धोने में फैब्रिक कंडीशनर का इस्तेमाल करें.

- जब एसी का टैम्परेचर काफी लो रहता है तो शरीर को अपना तापमान मेंटेन रखने के लिए अत्यधिक काम करना पड़ता है जिस वजह से शरीर में लगातार थकान बनी रहती है.

- बरसात के दिनों में पानी दूषित हो जाता है, इसलिए छोटे बच्चों को उबला पानी ठंडा कर के दें. मिल्क सप्लीमैंट उबले पानी से तैयार करें और पूरी तरह ढक कर रखें. इस से वे डायरिया जैसी बीमारी से बचे रहेंगे.

- अगर पैरों की बदबू एक गंभीर समस्या बन चुकी है, तो एक टब में गरम पानी में चायपत्ती या 3-4 टी बैग डालें. लगभग आधे घंटे के लिए अपने पैरों को इस गरम पानी में रहने दें.

- यदि आप के बाल गंदे और औइली हैं तो आप का चेहरा भी साफ और फ्रैश नहीं दिखेगा. इसलिए शैंपू कर के अपने बाल और सिर साफ रखें.

- बरसात के दिनों में अलमारी में कपूर की टिकिया रखें. यह वातावरण की नमी को सोखती है जिस से अलमारी में रखे कपड़े सुरक्षित रहते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...