1. बंद पाइप या नाली को खोलने के लिए कप में एकतिहाई सिरका और बेकिंग सोडा मिला कर तुरंत बंद नाली में डाल दें. पाइप में जमा सारा मैल, गंदगी, फंगस आदि कट कर निकल जाएंगे. बाद में गरम पानी डाल कर नाली को साफ कर दें.
  2. बार्बेक्यू का खाना स्वादिष्ठ होता है लेकिन चारकोल में पका हुआ खाना आप के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है. चारकोल के धुएं से आप को सांस की भी समस्या पैदा हो सकती है. इसलिए चारकोल विधि के बजाय हीटर का प्रयोग करें.
  3. चाय या कौफी की केतली साफ करने के लिए उसे गरम पानी से धो कर उस में 3 चम्मच नमक डालें और अच्छी तरह हिला कर रख दें. फिर 3 मिनट के बाद केतली साफ करें.
  4. अच्छा होगा कि मनीप्लांट को सब से पहले किसी बोतल में लगाया जाए. जब उस की जड़ें निकल आएं तब उसे किसी गमले में लगा दें, इस से वह जल्दी उगेगा.
  5. नारियल का तेल बच्चे के डाइपर रैशेज से निबटने का सब से अच्छा तरीका है. जब भी डाइपर बदलें तो प्रभावित जगह पर नारियल का तेल लगाएं.
  6. पुदीने की पत्तियां औमलेट में मिलाएं, इस से औमलेट में नया फ्लेवर आएगा और महक भी नहीं आएगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...