सौ करोड़ की डायरी
मोबाइल और इंटरनैट जैसे गैजेट्स से डायरी की महत्ता और उपयोगिता पर खास फर्क नहीं पड़ा है. एक चर्चित डायरी बिड़ला समूह की है जो सीबीआई ने 18 अक्तूबर को जब्त की थी. उक्त डायरी में कोल ब्लौक आवंटन घोटाले में किए गए भ्रष्टाचार के अंश दर्ज हैं.
कानूनी खानापूर्तियों से फारिग हुई यह डायरी अब सुप्रीम कोर्ट में है जिस में दर्ज है कि बिड़ला समूह की कंपनियों ने पिछले 10 सालों के दौरान 1,000 से भी ज्यादा भुगतान विभिन्न दलों और नेताओं को किया. बिड़ला समूह की दानवीरता का ही बखान इस डायरी में है जिसे संभाल कर किसी छापे के लिए ही रखा गया था ताकि जरूरत पड़ने पर कहा जा सके कि हम भ्रष्टाचार करते नहीं, भ्रष्टाचार करने के लिए हमें मजबूर किया जाता है. सारा ब्योरा जाने क्यों सीडी में नहीं रखा गया जो डायरी की बिक्री गिरने की बड़ी वजह है.


उद्धव का दर्द
पिता का छोड़ा साम्राज्य संभालने में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को पसीने आ रहे हैं. बीते दिनों पार्टी के कुछ बगावतियों पर वे कड़े हुए पर तेवर बाल ठाकरे सरीखे नहीं थे. हर कोई जानता है कि शिवसेना के संविधान में नरमी वाला कौलम है ही नहीं, यह पार्टी सख्ती से ही चलती रही है.
उद्धव की दिक्कत यह है कि जब वे दहाड़ते हैं तो रिरियाते से लगते हैं, लिहाजा, शिवसैनिकों के दिलोदिमाग में ठाकरे खानदान का पसरा खौफ कम हो रहा है जो उस के टूटने की वजह भी बन सकता है. अपनी कमजोरी से नजात पाने के लिए उद्धव दूसरी गलती नरेंद्र मोदी की तरफ झुकने की कर रहे हैं. उन के नरेंद्र विरोधी तेवर सभी को पसंद आए थे जो अब बदल रहे हैं. वे खुद जा कर मोदी से मिले तो लोगों को सहज ही वह जमाना याद आया कि बाल ठाकरे अपने घर ‘मातोश्री’ से बाहर नहीं निकलते थे, जिस को जरूरत पड़ती थी वह उन से आ कर ही मिलता था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...