वैसे तो हमेशा ही दुखी रहते हैं लेकिन दिल्ली के एक मंत्री संदीप कुमार का सैक्स वीडियो वायरल हो जाने के बाद अन्ना हजारे कुछ ज्यादा ही दुखी हो रहे हैं. मानो, जवान लड़की ने घर से भाग कर नाक कटा दी हो और इस मामले के जिम्मेदार अरविंद केजरीवाल हैं जिन्होंने मंत्रियों के चरित्र के बारे में ज्यादा छानबीन नहीं की थी. हालांकि अन्ना के भड़कने के पहले ही केजरीवाल सफाई दे चुके थे कि अब चरित्र प्रमाणपत्र किसी के माथे पर तो लगा नहीं रहता.

इस महान दुख से व्यथित अन्ना हजारे फिर कोई आंदोलन करने की सोच रहे हों तो हैरानी नहीं होनी चाहिए, बल्कि खुश होना चाहिए क्योंकि वाकई देश को फौरी तौर पर एक बड़े आंदोलन की सख्त जरूरत है क्योंकि देश के युवा फेसबुकफेसबुक और व्हाट्सऐपव्हाट्सऐप खेलते बोर हो चले हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...