दूरसंचार बाजार में ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए वोडाफोन ने अपने ग्राहकों के लिए एक और शानदार ऑफर की पेशकश की है.

जी हां, अब वोडाफोन की सिम प्रयोग करने वाले ग्राहकों के लिए कंपनी की ओर से ‘वोडाफोन प्ले’ तीन महीने तक मुफ्त में देने की पेशकश की है. यह एप वीडियो, मूवी, टीवी शो और म्यूजिक की पेशकश करती है.

कंपनी ने बयान में कहा कि उसने अपने सभी ग्राहकों को 31 दिसंबर, 2016 तक वोडाफोन प्ले की पेशकश मुफ्त में करने का फैसला किया है.

वोडाफोन इंडिया के निदेशक वाणिज्यिक संदीप कटारिया ने कहा कि लोग अब अपने स्मार्टफोन पर अधिक से अधिक वीडियो देख रहे हैं और संगीत सुन रहे हैं. कई एप डाउनलोड करने के बजाय उन्हें सिर्फ वोडाफोन प्ले डाउनलोड करना होगा, जिसमें उनकी मनोरंजन की जरूरत के हिसाब से सर्वश्रेष्ठ सामग्री उपलब्ध होगी.

गौरतलब है कि इससे पहले भी कंपनी अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए कई ऑफर पेश कर चुकी है. पिछले माह वोडाफोन ने डाटा वार में शामिल होकर 250 रुपए में 1 जीबी 4जी डाटा रि‍चार्ज कराने पर 9 जीबी 4जी डाटा फ्री देने का एलान किया था.

आपको बता दें कि कंपनी की ओऱ से दिए गए इस ऑफर के तहत 1 जीबी या उससे ज्‍यादा का रि‍चार्ज करने पर 9 जीबी का 4जी डाटा फ्री दि‍या जा रहा है. यानी वोडाफोन 250 रुपए में कुल 10 जीबी 4जी डाटा देगा. यह ऑफर भी 90 दिन के लिए है. कंपनी का यह ऑफर 26 सि‍तंबर से शुरू हो गया है और 31 दि‍संबर तक जारी रहेगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...