अग्रणी दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा ने अपनी नई बाइक से पर्दा उठा दिया है. इसे भारतीय बाजार में जल्द ही लौन्च किए जाने की उम्मीद है. कंपनी का मानना है कि इंडियन मार्केट में नई बाइक की लौन्चिंग के साथ ही कंपनी एक बार फिर से बाजार में छा जाएगी.
यामाहा की नई बाइक को यामहा आर3 के नाम से पेश किए जाने की उम्मीद है. कंपनी ने इस सुपरबाइक से पहले ही पर्दा उठा दिया है, उम्मीद की जा रही है कि भारतीय बाजार में आने वाली यामाहा आर3 का मौडल इंडोनेशिया में चल रहे मौडल के जैसे ही होगा. आइए इस धांसू बाइक की लौन्चिंग से पहले हम आपको बता दें इसके फीचर्स के बारे में.
औटो एक्सपो में हो सकती है लौन्च
यामाहा आर3 का उत्पादन फिलहाल कंपनी की इंडोनेशिया स्थित फैक्टरी में किया जा रहा है. इंडियन मार्केट के लिए इसे यहां पर ही असेंबल किया जाएगा. यामाहा की नई बाइक आर3 का वर्जन तीन रंगों यामाहा ब्लू, विविड व्हाइट और रावेन में उपलब्ध होगा. उम्मीद की जा रही कि कंपनी इसे फरवरी 2018 में शुरू होने वाले औटो एक्सपो में लौन्च करें.
इंजन
इस स्पोटर्स बाइक में 321 cc का 4 स्ट्रोक इंजन दिया गया है जो कि 42 PS का पावर और 30 Nm का टौर्क जनरेट करता है. इस इंजन में पैरलल ट्विन है और लिक्विड कूलिंग और फ्येल इंजेक्शन का इस्तेमाल करता है. बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और मोनोशौक रियर सस्पेंशन है.
डिस्क ब्रेक
बाइक के दोनों पहियों मे डिस्क ब्रेक के साथ ही अलौय व्हील दिए गए हैं. इस कारण यह बाइक रोड पर चलते समय बहुत ही आकर्षक लगती है. पहियों में ट्यूबलेस टायर्स लगे हैं. इसका वजन करीब 170 किलोग्राम है और यह 170 किमी प्रति घंटा की टौप स्पीड से दौड़ सकती है. कंपनी का दावा है कि बाइक को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में महज 5.5 सेकेंड लगता हैं.
यामाहा ने R3 के पुराने मौडल की भारत में बिक्री बंद कर दी थी. अब इस बाइक को BS-4 मानकों के हिसाब से लौन्च किया जाएगा. भारतीय बाजार में इसका मुकाबला मुख्य रूप से कावासाकी निंजा 300, बेनेली 302 और केटीएम आरसी 390 से होने की उम्मीद है.