नोट बैन के बाद आरबीआई ने नए साल पर लोगों को बड़ी राहत दे दी है. अब 1 जनवरी से आप ATM से पैसे निकालने की सीमा बढ़ा दी है. 1 जनवरी से आप एटीएम से 4500 रुपये निकाल पाएंगे. एक हफ्ते में निकाले जानी वाली राशि में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह अब भी 24,000 रुपये ही है.

आरबीआई ने एक बयान में कहा,'मौजूदा हालात की समीक्षा के बाद एटीएम से रोज कैश निकालने की लिमिट को बढ़ाकर 4,500 रुपये कर दिया गया है. नयी लिमिट 1 जनवरी 2017 से लागू होगी. एक सप्ताह में एटीएम से निकाली जाने वाली राशि में कोई बदलाव नहीं किया गया है.' रिजर्व बैंक ने 500 रुपये के नोट ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपलब्ध कराए जाने की बात भी कही है.

9 नवंबर को 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को बंद किये जाने के बाद बैंक के साथ साथ एटीएम से पैसे निकालने की सीमा तय कर दी गयी थी.

इससे पहले वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि रिजर्व बैंक के पास व मुद्रा डालने के लिए नोटों का पर्याप्त भंडार है. वह इसकी आपूर्ति जारी रखेगा. बैंक व एटीएम से नकदी की कमी नहीं होगी.

नोटबंदी के बाद से ही सरकार अपने कहे पर कई बार मुकर गई. बार बार नियमों में बदलाव से आम आदमी को काफी परेशानी हुई. नोटबंदी से जुड़े नए नियम कल आरबीआई ने जारी किए हैं:

- जनवरी से ATM से रोज 4500 रुपए निकाले जा सकेंगे. जिसकी सीमा अब तक सिर्फ 2500 रुपए ही थी.

- बैंक से पैसे निकालने की सीमा में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बैंक से 1 हफ्ते में 24,000 रुपए ही निकाले जा सकते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...