बेवरेजेज और स्नैक्स की दिग्गज कंपनी पेप्सिको ने वनडे और टी20 क्रिकेट टीम के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी के साथ 11 साल पुराना करार खत्म कर दिया है. धोनी देश के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले खिलाड़ी हैं. पेप्सिको के इस फैसले से संकेत मिल रहा है कि ऐडवर्टाइजर्स के बीच शायद धोनी की चमक फीकी पड़ गई है.

35 साल के क्रिकेटर पेप्सी कोला और लेज चिप्स के विज्ञापनों में नजर आते थे. पेप्सिको के साथ धोनी का करार 2005 में हुआ था. कंपनी के कुछ सबसे बड़े कैंपेन 'ओह यस अभी' और 'चेंज द गेम' में भी धोनी शामिल थे. पेप्सिको के वाइस प्रेजिडेंट (बेवरेजेज) विपुल प्रकाश ने इस खबर की पुष्टि की. उन्होंने कहा, 'पेप्सिको में ऐडवर्टाइजिंग और मार्केटिंग का फोकस हमारे प्रॉडक्ट्स को हीरो बनाना और हीरो को सेलिब्रेट करना है. अगर कोई सिलेब्रिटी हमारे प्रॉडक्ट्स को सेलिब्रेट करने के आइडिया को सूट करता है तो हमें उसे लेने में बहुत खुशी होगी.'

फोर्ब्स मैगजीन की 2016 की लिस्टिंग मुताबिक, एंडोर्समेंट के लिए 2.7 करोड़ डॉलर लेने वाले धोनी का नाम दुनिया में सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाले ऐथलीट में शुमार है. फोर्ब्स के अनुमान के मुताबिक, धोनी की सैलरी और प्रफेशनल अर्निंग्स 40 लाख डॉलर और एंडोर्समेंट से उनकी कमाई 2.70 करोड़ डॉलर है.

इंडस्ट्री के एक एक्सपर्ट का कहना है कि इंडियन क्रिकेट के पोस्टर बॉय धोनी की चमक ऐडवर्टाइजर्स के बीच फीकी पड़ रही है. विराट कोहली के बारे में इंडस्ट्री की राय है कि प्रति दिन फीस के मामले में उन्होंने धोनी को पीछे छोड़ दिया है. माना जा रहा है कि जहां कोहली एक दिन के लिए 2 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं, वहीं धोनी को फिलहाल हर दिन के लिए 1.5 करोड़ रुपये मिल रहे हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...