नोटबंदी के बाद से ही बहुत से लघु व्यापार घाटे में चल रहे हैं तो कुछ पर ताला लग गया है. छोटी-बड़े सभी उद्योगों पर विमुद्रीकरण का असर पड़ा है. पर गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने लघु एवं मझोले उपक्रमों के लिए अच्छे दिन लाने की घोषणा की है.
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने दिल्ली में लघु एवं मझोले उपक्रमों (एसएमई) के एक कार्यक्रम में भारतीय लघु एवं मझोले उपक्रमों (एसएमई) के लिए गूगल की कुछ महत्वपूर्ण पहलों की घोषणा की.
गूगल ने भारत में लगभग 5 करोड़ लघु एवं मझोले उपक्रमों के बाजार में पैठ बनाने के लिए कई पहलें शुरू की हैं. कंपनी ने अपनी ‘माई बिजनेस’ पेशकश के तहत एक नया मोबाइल ऐप ‘प्राइमर’ और प्रशिक्षण मॉड्यूल शामिल किए हैं. इन पहलों की घोषणा करते हुए गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई ने कहा कि कंपनी भारत के लिए उत्पादों पर काम कर रही है और इसे बाद में वैश्विक विस्तार दिया जाएगा.
पिचाई ने कहा, ‘जब हम भारत जैसे देश के लिए कोई समाधान सोचते हैं तो वह पूरी दुनिया में हर किसी के लिए समाधान होता है. इससे हमें प्रेरणा मिली की हम यहां अपनी टीम बनाएं और ज्यादा समय यहां गुजारें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हमारे उत्पाद हर किसी के लिए उपयोगी हों.’
उन्होंने कहा कि ‘माई बिजनेस’ के तहत कोई भी छोटा कारोबारी सिर्फ अपने स्मार्टफोन से अपनी वेबसाइट बना सकता है. इसके अलावा कंपनी ने ‘डिजिटल अनलॉक्ड’ नाम से एक प्रशिक्षण कार्यक्रम पेश किया है. इसके लिए गूगल ने उद्योग संगठन फिक्की और इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस के साथ साझेदारी की है.