आम आदमी मोहल्‍ला क्लिनिक पर अब मेडिसिन ऑटोमेटेड वेंडिंग मशीन (एमवीएम) से दवाएं मिलेंगी. राजेंद्रनगर स्थित मोहल्‍ला क्लिनिक देश की पहली एमवीएम का उद्घाटन किया गया. इस मशीन से 50 तरह की प्रेसक्‍्राइब्‍ड दवाएं प्राप्‍त की जा सकेंगी, टेबलेट से लेकर बोतल तक शामिल हैं. इसे डवलेप करने वाली संस्‍था का दावा है कि देश में यह इस तरह की पहली मशीन है.

9 और मोहल्‍ला क्लिनिक पर लगेंगी मशीनें

मशीन का उद्घाटन यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसऐड) इंडिया मिशन डायरेक्‍टर एम्‍बेसेडर जोनाथन एडल्‍टन और एएएमसी की प्रोजेक्‍ट डायरेक्‍टर डॉ. नूतन मुंदेजा ने किया. इस मौके पर वाधवानी इनीसिएटीव फॉर सस्‍टेनेबल हेल्‍थकेयर(विश) के फाउंडर सुनील वाधवानी भी मौजूद रहे. यूएसऐड और विश ने ही स्‍केल प्रोजेक्‍ट के तहत इस वेंडिंग मशीन को भेंट किया है. इस तरह की वेंडिंग मशीन 9 और आम आदमी मोहल्‍ला क्लिनिक पर लगाई जाएंगी. बता दें कि एएएमसी दिल्‍ली सरकार की पहल पर शुरू किए गए हैं जिनकी संख्‍या इस समय 100 हो गई है.

सेंसर टेक्‍नोलॉजी पर काम करेगी मशीन

एमवीएम को विश संस्‍था और टेली चिकित्‍सा ने मिलकर डेवलप किया है. यह दवाओं को डिस्‍पेंस करने में सेंसर तकनीक पर काम करेगी. जो कि डॉक्‍टर द्वारा प्रेसक्रिप्‍शन पर आधारित होगी. इस मौके पर डॉ. नूतन ने कहा कि इस तरह की मशीन की शुरूआत से यह समझा जा सकता है कि अब कितनी आसानी से और माडर्न तकनीक से दवाओं को प्राप्‍त किया जा सकेगा. यूएसऐड जोनाथन एडेल्‍टन ने कहा कि  संस्‍‍था कई सालों से भारत सरकार के साथ काम करके मेडिकल सेवाओं को आसान करने में लगा हुआ है. विश के फाउंडर सुनील वाधवानी ने कहा कि इस मशीन से कई बातें आसान हो जाएंगी मसलन एएएमसी में फुल टाईम फार्मासिस्‍ट की भी जरूरत नहीं होगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...