देश की प्रमुख ऑनलाइन फैशन रिटेल कंपनी मिंत्रा ने अपनी कॉम्‍पटीटर जेबांग को खरीद लिया है. फ्लीपकार्ट के को-फाउंडर सचिन बंसल ने ट्वीट कर इस सौदे की जानकारी दी. जबोंग को खरीदने के बाद अब मिंत्रा देश का सबसे बड़ा ऑनलाइन फैशन रिटेल ब्रांड बन गया है.

इससे पहले जबोंग को खरीदने के लिए फ्यूचर ग्रुप, स्नैपडील और आदित्य बिड़ला की एबोफ  जैसी कंपनियों के बीच होड़ चल रही थी, लेकिन इन सबसे आगे निकलते हुए फ्लीपकार्ट ने बाजी मार ली.

फैशन रिटेल ब्रांड जबॉन्ग की शुरुआत 2012 में हुई थी. लेकिन मार्केट में बढ़ते कॉम्‍पटीशन के चलते पिछले एक साल में कंपनी को काफी नुकसान उठाना पड़ा था. वहीं जबोंग की सेल्स में भी लगातार गिरावट आ रही थी. 2016 की पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्‍यू 243 करोड़ रुपए था. इसके साथ ही मैनेजमेंट में तेजी से बदलाव भी हो रहा था. पिछले साल जबॉन्ग के सह संस्थापक अरुण चंद्रन मोहन और प्रवीण सिन्हा ने कंपनी को बाय-बाय कह दिया था.

यह डील फ्लीपकार्ट के लिए काफी महत्‍वपूर्ण मानी जा रही है. जबोंग का कारोबार मिंत्रा के साथ जुड़ने के बाद अब यह देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन फैशन रिटेलर है. हालांकि दूसरे खिलाड़ी जैसे अमेजन, आदित्‍य बिड़ला की एबोफ के अलावा टाटा जैसी कंपनियां इस सेगमेंट में तेजी से पांव पसार रही हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...