कुछ दिनों पहले एचडीएफसी बैंक ने अपने 4500 कर्मचारियों को एक साथ नौकरी से निकाल दिया था. एचडीएफसी बैंक के अलावा कई बड़ी कंपनियां जैसे एस्सार स्टील ने भी कंपनी के ऋण और नुकसानों को कम करने के लिए एक साथ हजारों एम्प्लॉयज को ‘पिंक स्लिप’ दे दी था. इंसानों पर जिम्मेदारियां तो पहले से ही होती हैं और नौकरी चली जाने के बाद ये जिम्मेदारियां बोझ बन जाती हैं. नौकरी चले जाने के कई कारण होते हैं. कभी कभी तो ये कंपनी की गलती होती है तो कभी खुद कर्मचारी की. वजह कोई भी हो नौकरी छूट जाने से किसी भी इंसान की जीवनशैली पर भी काफी बुरा असर पड़ता है.
आमतौर पर लोग भविष्य को लेकर ज्यादा गंभीर नहीं होते और आराम से अपनी लाइफ जीते हैं. पर जिन्दगी में और खासकर वित्तीय मामलों में गंभीर होना जरूरी है. चाहे छोटी उम्र में ही नौकरी क्यों न मिल जाए आने वाले कल के लिए बचत करना चाहिए ताकि कल को नौकरी न रहने पर भी आराम से कुछ दिन जीवनयापन किया जा सके.
अगर आप नौकरी जाने के बाद भी फाइनेंशियल परेशानियों से दूर रहना चाहते हैं तो इसके लिए आपको भविष्य के लिए पहले से तैयार रहना होगा. इन आसान से तरीकों से आप नौकरी चले जाने पर भी कुछ दिन आराम से गुजारा कर सकते हैं.
1. बनायें इमरजेंसी फंड
एक समय सभी के घरों में इमरजेंसी फंड होता ही था. घर में आप अलग अलग जगह पैसे रखते थे ताकि मुसीबत के वक्त वो पैसे काम आ सके. अब देश में कैश की किल्लत है और पुराने नोट भी बंद कर दिए गए हैं. पर आप बिना कैश के भी एक इमरजेंसी फंड तैयार कर सकते हैं. आप इमरजेंसी फंड के लिए एक अलग बैंक अकाउंट खुलवाकर उसमें पैसे रख सकते हैं. इसके अलावा आप पोस्ट ऑफिस में भी अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं.