वक्त के बदलते ट्रैंड व ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए जरमन की लग्जरी कार निर्माता कंपनी औडी अपने अनेक मौडलों के साथ बाजार पर अपनी पकड़ बनाए हुए है. औडी के पास पहले एंट्री सेडान कार ए4 थी लेकिन अब वह इस से कम कीमत में नई कौंपैक्ट सेडान ए3 ले कर आई है. इस नई कार को स्पौर्ट लिमोजीन के तौर पर देखा जा रहा है. औडी ए3 कंपनी की क्राफ्ट्समैनशिप का एक बेहतर नमूना है. एक फोरडोर, फोरसीटर कौंपैक्ट सेडान कार में टर्बो इंजन, डायनेमिक रफ्तार के साथ मौडर्न टैक्नोलौजी मौजूद है. औडी की इस ए3 कार को पैट्रोल और डीजल दोनों मौडल्स में उतारा जा रहा है जिन में क्रमश: 35 टीडीआई और 40 टीएफएसआई के टर्बो चार्जर इंजन लगे हैं. यानी रफ्तार के मामले में औडी ए3 का अपनी सैगमैंट की अन्य कारों से कोई मुकाबला नहीं है.
लुक और कंफर्ट के मामले में औडी की नई ए3 कार काफी आकर्षक व आरामदेह है. कार के केबिन में कई तरह के फीचर्स शामिल किए गए हैं. इस के आकर्षक डैशबोर्ड को बहुत सावधानी से तैयार किया गया है. इस की बौडी के चारों तरफ टोर्नाडो लाइन डिजाइन मिलता है जो इस की खूबसूरती में निखार लाता है.
कंपनी ने इस में अल्ट्रा हाई स्ट्रैथ स्टील का इस्तेमाल किया है. हाईवे पर यह 200 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ने की ताकत रखती है. इस की सब से बड़ी खासीयत है कि यह 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार मात्र 8.7 सैकंड में छू लेती है. ऐसा इसमें मौजूद 6 स्पीड मैन्युअल गियर ट्रांसमिशन के साथ एसट्रौनिक आटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन के चलते होता है. थ्रोटल दबाते ही गियर अपनेआप शिफ्ट हो जाता है.
कंपनी ने इस मौडल में इन्फोटेनमैंट सिस्टम को भी बेहतर किया है. इस के अलावा 17 इंच के 5 स्पोक के व्हील्स, लैदर सीट, इस की खासीयत हैं. कुल मिला कर न ज्यादा छोटी न ज्यादा बड़ी यह कार लग्जरी कार की चाहत रखने वालों के लिए परफैक्ट है. उम्मीद है वर्ल्ड कार औफ द ईयर जैसी दिखने वाली यह कार अपनी प्रतिद्वंद्वी कारों को टक्कर दे पाएगी.
दी असैंशियल्स
औडी ए3 35 टीडीआई
पावर ट्रेन
डिस्प्लेसमेंट : 1968 सीसी, टर्बो चार्ज्ड, इनलाइन-फौर
मैक्स पावर : 143 बीएचपी एट 3500-4000 आर पी एम
मैक्स टौर्क : 32.63 केजीएम एट 1750-3000 आरपीएम
ट्रांसमिशन : सिक्स-स्पीड आटोमैटिक सस्पैंशन
स्टियरिंग टाइप : रेक एंड पीनियन विद इलेक्ट्रो-मकेनिकल एस्सिट
टर्निंग रेडियस : एनए सस्पैंशन
फ्रंट : मैक्फर्सन स्ट्रट्स
रियर : क्वायल स्प्रिंग के साथ मल्टीलिंक
ब्रेक्स
फ्रंट : वेंटिलेटेड डिस्क
रियर : सौलिड डिस्क
टायर
205/55 आर 16
डायमैंशंस
एल/डब्लू/एच (एमएम) : 4456/1796/1416
व्हील बेस : 2637 एमएम
कर्ब वेट : 1315 केजी
कीमत : 27-30 लाख (अनुमानित)