रिलायंस जियो और स्टेट बैंक औफ इंडिया ने आपस में साझेदारी कर ली है. यह साझेदारी एसबीआई (SBI) के ग्राहकों को नेक्स्ट जेनरेशन बैंकिंग सर्विसेज औफर करने के लिए हुई है. एसबीआई के ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग, कौमर्स और फाइनेंशियल सुपरस्टोर की सर्विसेज देने वाला SBI YONO रिलायंस MyJio प्लेटफौर्म के साथ इंटीग्रेट होगा. इस डिजिटल पार्टनरशिप का मकसद एसबीआई के डिजिटल ग्राहक बेस को कई गुना बढ़ाना है. बता दें कि YONO के डिजिटल बैंकिंग फीचर्स और सौल्यूशंस को बेहतर कस्टमर एक्सपीरियंस के लिए MyJio प्लेटफौर्म के जरिए इनेबल कराया जाएगा.

इस मौके पर स्टेट बैंक औफ इंडिया के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा, 'हम दुनिया के सबसे बड़े नेटवर्क Jio के साथ साझेदारी करके काफी उत्साहित हैं.' रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा, 'दुनिया में एसबीआई की ग्राहक संख्या का कोई मुकाबला नहीं है. जियो अपने रिटेल इकोसिस्टम के साथ सुपीरियर नेटवर्क और प्लेटफौर्म का इस्तेमाल करने के लिए प्रतिबद्ध है.'

SBI ग्राहकों के लिए स्पेशल औफर्स पर उपलब्ध होंगे जियो फोन्स

SBI, Jio के साथ इसके एक प्रमुख साझेदार के रूप में जुड़ेगा. यह नेटवर्क और कनेक्टिविटी सौल्यूशंस डिजाइन करेगा और उसे उपलब्ध कराएगा. शहरी और ग्रामीण इलाकों में जियो का हाइएस्ट क्वालिटी नेटवर्क एसबीआई को वीडियो बैंकिंग और दूसरी औन-डिमांड सर्विसेज लॉन्च करने की सहूलियत देगा. इसके अलावा, एसबीआई ग्राहकों के लिए जियो फोन्स स्पेशल औफर्स पर उपलब्ध होंगे.

जियो और SBI के ग्राहकों को होगा Jio Prime से फायदा

MyJio देश के सबसे बड़े ओवर-द-टौप (OTT) मोबाइल एप्लीकेशंस में से एक है. अब इसमें एसबीआई और जियो पेमेंट्स बैंक की फाइनेंशियल सर्विसेज कैपेबिलिटीज को शामिल किया जाएगा. रिलायंस जियो और एसबाआई के ग्राहकों को जियो प्राइम से फायदा होगा. जियो प्राइम
(Jio Prime), रिलायंस का कंज्यूमर इंगेजमेंट और कौमर्स प्लेटफौर्म है. जियो प्राइम रिलायंस रिटेल, जियो, पार्टनर ब्रांडस और मर्चेंट्स की एक्सक्लूसिव डील्स औफर करेगा. इसके अलावा, SBI Rewardz (SBI का मौजूदा लौयल्टी प्रोग्राम) और जियो प्राइम के बीच इंटीग्रेशन से एसबीआई के ग्राहकों को एडिशनल लौयल्टी रिवार्ड अर्निंग और्प्च्यूनिटीज औफर की जाएंगी. साथ ही, रिलायंस, जियो, दूसरे औनलाइन और औफलाइन पार्टनर्स के साथ रिडेम्प्शन की सहूलियत दी जाएगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...