उद्योगपति विजय माल्या के डिफॉल्टर होने के बाद अब जेपी ग्रुप भी मुश्किल में है. जानकारी के मुताबिक कर्ज के दबाव की वजह से जेपी ग्रुप ने बैंकों के 4,460 करोड़ रुपये का पेमेंट डिफॉल्ट कर दिया है. इस 4,460 करोड़ की रकम में करीब 2905 करोड़ रुपये का लोन और करीब 1558 करोड़ रुपये का ब्याज शामिल है.

डिफॉल्ट की गई इस रकम में जयप्रकाश एसोसिएट्स पर करीब 2183 करोड़, जयप्रकाश पावर वेंचर्स पर करीब 688 करोड़ और जेपी सीमेंट पर करीब 34 करोड़ रुपये का कर्ज है. सूत्रों के मुताबिक जयप्रकाश एसोसिएट्स को बकाया कुल लोन के 837 करोड़ रुपये भी चुकाने हैं. जबकि जयप्रकाश पावर वेंचर को 152 करोड़ रुपये और जेपी सीमेंट को 63 करोड़ रुपये चुकाने हैं.

इसके अलावा जेपी इन्फ्राटेक पर 193 करोड़. जेपी आगरा विकास लिमिटेड पर 3 करोड़ और प्रयागराज पावर के साथ प्रयागराज पावर जेनरेशन लिमिटेड पर 308 करोड़ रुपये का ब्याज बकाया है. दरअसल जेपी ग्रुप की सबसे बड़ी कंपनी जेपी एसोसिएट्स को 2015-16 में बड़ा घाटा हुआ है.

जेपी एसोसिएट्स को 2015-16 में 3345 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. साल 2014-15 में भी कंपनी को 1735 करोड़ का घाटा हुआ था. अब देखना यह है कि बैंक और सरकार इस समूह के खिलाफ क्या कदम उठाती है.

 

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...